एसपी राहुल लोढ़ा ने शाम को हाइड्रोलिक लिफ्ट से ऊपर जाकर आरोपी रोहित सिंह से बात की और फिर वो बाहर निकलने के लिए तैयार हुआ.
13 जुलाई 2018। मध्य प्रदेश के भोपाल में एक फ्लैट में बंधक बनी मॉडल को आखिरकार 12 घंटे के बाद पुलिस मुक्त कराने में कामयाब हुई. आरोपी रोहित सिंह बंधक बनाई हुई मॉडल युवती को लेकर बाहर आ गया. उसने शाम सवा सात बजे करीब कमरे का गेट खोला और युवती को लेकर बाहर आया. पुलिस ने लड़की को अस्पताल भेज दिया है. बाहर आते ही युवक ने कहा एसपी साहब ने वादा किया हैं कि हमारी शादी करवा दी जायेगी. हम दोनों शादी के लिए तैयार हैं पर पहले हमें इलाज की जरूरत है.
इससे पहले दिनभर से लड़की को छुड़ाने की कोशिश में लगी पुलिस ने गेट तोड़ने की चेतावनी दी थी. रोहित ने आज सुबह लगभग 7 बजे से युवती को बंधक बनाया हुआ था. इसकी खबर लगते ही पुलिस ने लड़की को मुक्त कराने की कोशिश शुरू कर दी थी.
दरअसल ये सनक का मामला है. दिनभर हाई वोल्टेज ड्रामा चला. रोहित ने अपनी मॉडल साथी युवती को बंधक बना लिया था. वो युवती के घर आया और बस ग़लती ये हुई कि लड़की ने दरवाज़ा खोल दिया. उसके बाद रोहित घर में घुसा और लड़की को अपने साथ कमरे में बंद कर दिया.
जैसे ही सुबह युवती को बंधक बनाने की ख़बर उसकी मां को लगी तो मां ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तत्काल ही युवती को उस सिरफिरे के चंगुल से छुड़ाने की कोशिश शुरू कर दी. रोहित के पास कट्टा- कैंची थी और उसकी धमकियों के कारण पुलिस के लिए हर कदम बेहद मुश्किल भरा था. एक चूक से लड़की की ज़िंदगी ख़तरे में पड़ सकती थी. पहले रोहित को आराम से समझाया गया. फिर पुलिस ने कमरे में घुसने की कोशिश लेकिन सब नाकाम रही. गेट काटने के लिए कटर बुलाया गया उसमें भी सफलता नहीं मिली.
एसपी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. रोहित से संवाद शुरू हुआ. घर की बंद बालकनी से राहुल ने इशारे शुरू किए. उसकी मांग को देखते हुए दूध-पानी और कपड़े सहित कई चीज़ें पहुंचायी गयीं. दिनभर नाटक चलता रहा. आख़िरकार शाम हो गयी. बात बनती ना देख आख़िरकार एसडीआरएफ की टीम बुलायी गयी. फ्लैट के चारों तरफ से स्थिति का मुआयना किया गया. फिर हाइड्रोलिक लिफ्ट में सवार होकर एसपी लोढ़ा बाहर से बालकनी के नज़दीक गए. वापस लौटकर उन्होंने कहा आरोपी रोहित लड़की के साथ शादी कराने की मांग कर रहा है. शर्त मानने पर वो बाहर निकलने के लिए तैयार है.
मॉडल को सिरफिरे के चंगुल से छुड़ाया गया, दिन भर इस तरह चला हाई वोल्टेज ड्रामा
Place:
Bhopal 👤By: Admin Views: 1878
Related News
Latest News
- अभिषेक बच्चन की 'आई वॉन्ट टू टॉक' ने मचाया तहलका!
- मनुष्य के मुकाबले ज्यादा बुद्धिमान एआई मशीनें, अनियंत्रित वृद्धि मानवता के लिए खतरा
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
- उज्जैन और ग्वालियर के लिए पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा जमीन पर
- भारत ने व्हाट्सएप पर 25 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया
- मंत्रि-परिषद के निर्णय: श्रीकृष्ण पाथेय न्यास गठन और 209 स्टाफ नर्सों की नियुक्ति को मंजूरी