ई-अटेंडेंस से शिक्षकों में असंतोष, सिस्टम को अव्यवहारिक बताया ई-अटेंडेंस को लेकर आक्रोशित शिक्षक रवींद्र त्रिपाठी
9 अगस्त 2018। शिक्षकों कि स्कूलों में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए शुरू की गई ई-अटेंडेंस को लेकर उनमें असंतोष बढ़ता जा रहा है. शिक्षकों का कहना है कि इससे उनकी निजता भंग हो रही हैं वहीं शिक्षक सिस्टम को पूरी तरह अव्यवहारिक बता रहे हैं. शिक्षक इसके लिए डबरा के एक शिक्षक का हवाला देते हैं जिसमें उक्त शिक्षक डबरा के एक स्कूल में मौजूद रहने के बावजूद उसकी जीपीएस पर लोकेशन विदेश यानी नाइजीरिया बताई गई. शिक्षक कहते हैं कि जब शासन के 64 विभागों में ई-अटेंडेंस व्यवस्था लागू नहीं है तो सिर्फ शिक्षकों पर ही ई-अटेंडेंस लागू करने का औचित्य क्या है ?
उनका कहना है कि जो 30 फीसदी शिक्षक निरीक्षण के काम में लगाए गए हैं, वह अपना काम पूरा नहीं कर पा रहे हैं. इस कारण शिक्षा विभाग शिक्षकों को परेशान करने के लिए ई अटेंडेंस जैसा कंसेप्ट लाया है. शिक्षकों का यह भी कहना है कि कई ग्रामीण इलाकों में तो बिजली ही नहीं है तो कई इलाके ऐसे हैं, जहां मोबाइल टावर काम नहीं करते. वहां ई-अटेंडेंस कैसे संभव होगी. शिक्षकों ने कहा है कि यदि यह व्यवस्था वापस नहीं ली गई तो वह आंदोलन करेंगे. वहीं शिक्षा विभाग मानता है कि यह प्रयास शिक्षकों की निजता भंग करने का नहीं है बल्कि उनकी नियमित रूप से स्कूल में उपस्थिति के लिए लागू किया गया है.
ई-अटेंडेंस से शिक्षकों में असंतोष,सिस्टम को अव्यवहारिक बताया
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 1664
Related News
Latest News
- वैश्विक मंच पर भारत की धाक: DAIS ने जीता FTC वर्ल्ड रोबोटिक्स खिताब
- मैट्रिमोनियल साइट्स से हुए हर पांचवें विवाह का अंजाम पारिवारिक न्यायालय में
- 🏛️ सिविल सेवा जनसेवा का सशक्त माध्यम: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिविल सर्विस डे पर लोकसेवकों को किया सम्मानित
- 🌊 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जल गंगा अभियान में की क्षिप्रा घाटों की सफाई, बोले – "जल स्रोतों का पुनर्जागरण हमारा संकल्प है"
- 🕯️ मनहूस गाना या महज़ इत्तेफ़ाक? 'Gloomy Sunday' – वो गीत जिसने ले ली 100 से ज़्यादा जानें!
- गांधी सागर बना चीतों का नया घर: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया पुनर्वास अभियान का शुभारंभ