मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक
21 अगस्त 2018, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में प्रदेश की चार सिंचाई योजनाओं के 18 हजार 490 हेक्टेयर कुल सैंच्य क्षेत्र के लिये 557 करोड़ 61 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई। इसमें सीहोर जिले की 'कान्याखेड़ी सिंचाई परियोजना' के कुल सैंच्य क्षेत्र 2400 हेक्टेयर के लिये 102 करोड़ 71 लाख रूपये, बैतूल जिले की 'निरगुढ़ सिंचाई परियोजना' के कुल सैंच्य क्षेत्र 3500 हेक्टेयर के लिये 99 करोड़ 87 लाख रूपये, बैतूल जिले की 'घोघरी सिंचाई परियोजना'के कुल सैंच्य क्षेत्र 9990 हेक्टेयर के लिये 318 करोड़ 86 लाख रूपये और 'झिन्ना सूक्ष्म सिंचाई परियोजना' के कुल सैंच्य क्षेत्र 2600 हेक्टेयर के लिये 36 करोड़ 17 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति शामिल है।
उमरिया में बनेगा स्टेडियम
मंत्रि-परिषद ने उमरिया जिले में स्टेडियम निर्माण एवं संधारण की योजना को मंजूरी देते हुए इसके लिये 1 करोड़ 55 लाख 12 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की।
अनुसूचित जाति वर्ग के लिये दो वर्षीय कोचिंग योजना
मंत्रि-परिषद ने प्रदेश में अनुसूचित जाति वर्ग के प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिये नवीन योजना राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं जेईई, नीट, एम्स, एनडीए एवं क्लेट इत्यादि की तैयारी के लिये 'दो वर्षीय कोचिंग योजना' की स्वीकृति प्रदान कर इसे वर्ष 2018-19 से वर्ष 2019-20 के लिये संचालित करने का निर्णय लिया। इसी के साथ अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के तहत अनुदान प्राप्त अशासकीय संस्थाओं के पात्र शिक्षाकर्मियों/ संविदा शिक्षकों को एक जुलाई 2018 से अध्यापक संवर्ग के समान वेतनमान का लाभ देने का निर्णय भी लिया गया। सीनियर छात्रावासों के संचालन की योजना में अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र-छात्राओं को अपने निवास स्थान से पृथक स्थान पर आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाने के लिये योजना को वर्ष 2017-18 से 2019-20 की अवधि के संचालन की निरंतरता देने का निर्णय लिया गया।
वनरक्षकों की वेतन विसंगतियों का हुआ निराकरण : मंत्रि-परिषद ने वन विभाग के वनरक्षक के कनिष्ठ वेतनमान (ग्रेड वेतन 1800) और वरिष्ठ वेतनमान (ग्रेड वेतन रूपये 1900) को एकीकृत कर 8 सितम्बर 2014 से ग्रेड वेतन रूपये 1900 करने की वन विभाग द्वारा की गई कार्यवाही का कार्योत्तर अनुमोदन किया। वन विभाग द्वारा ग्रेड वेतन रूपये 1800, 1900 और 2100 अथवा इनके तत्स्थानी वेतनमानों में की गई सेवावधि की गणना कर 8 सितम्बर 2014 या इसकी पश्चातवर्ती तिथि को 10 वर्ष की सेवावधि पूर्ण होने पर समयमान वेतनमान के लिये अन्य निर्धारित अर्हताएँ होने पर ग्रेड वेतन रूपये 2400 के लिये पात्र मानने का निर्णय भी लिया गया। इसी प्रकार, वन रक्षक द्वारा ग्रेड वेतन रूपये 1800, 1900, 2100 और 2400 तथा इनके तत्स्थानी वेतनमानों में सेवावधि 20 वर्ष होने पर 8 सितम्बर 2014 या इसकी पश्चातवर्ती तिथि को समयमान वेतनमान की अन्य निर्धारित अर्हताएँ पूर्ण होने पर ग्रेड वेतन रूपये 2800 के लिये पात्र मानने का निर्णय लिया गया।
अन्य महत्वपूर्ण निर्णय
मंत्रि-परिषद ने राजस्व मण्डल ग्वालियर में डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के छ: नये संविदा पद निर्मित करने का निर्णय लिया। इनको मानदेय सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी संविदा नियुक्ति नियमों अनुसार दिया जायेगा। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के तहत 44 अस्थाई संरचनाओं तथा 4709 पद को स्थाई और 146 अनुपयोगी पदों को सांख्येतर घोषित करने का निर्णय भी लिया गया।
मंत्रि-परिषद ने मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग द्वारा 3 मई 2018 को जारी टेरिफ आदेश से लागू विद्युत दरों में राज्य की सब्सिडी को मंजूरी दी। इसी के साथ, आयोग द्वारा वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिये लागू विद्युत दरों में उपभोक्ताओं को छूट देने के एवज में राज्य शासन द्वारा लगभग 10 हजार 428 करोड़ रूपये से अधिक की सब्सिडी विद्युत वितरण कंपनियों को देने का निर्णय लिया। इस सब्सिडी से सर्वाधिक प्रदेश के कृषि उपभोक्ता लाभांवित होंगे, जिनकी सब्सिडी लगभग 10 हजार करोड़ रूपये होगी।
मंत्रि-परिषद ने पंडित कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ, भोपाल में अधीक्षक तथा सहायक प्रोग्रामर का एक-एक पद निर्मित करने का निर्णय लिया। भू-अर्जन, सर्वे और डिमार्केशन सर्विस चार्ज योजना' के क्रियान्वयन के लिये वित्तीय वर्ष 2017-18 से 2019-20 के मध्य कुल राशि 300 करोड़ रूपये का अनुमानित व्यय अनुमोदित करते हुए मंत्रि-परिषद ने योजना का आगामी तीन वर्ष तक निरंतर क्रियान्वयन करने की मंजूरी दी। इसी के साथ, प्रदेश के सभी 51 जिलों में पोषण अभियान (राष्ट्रीय पोषण मिशन) क्रियान्वयन करने की वित्तीय वर्ष 2019-20 तक की स्वीकृति दी गई। अभियान को वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 में संचालित करने के लिये कुल 575 करोड़ 87 लाख रूपये मंजूर हुए। इसमें 20 प्रतिशत व्यय भार राज्य शासन द्वारा वहन किया जायेगा।
मंत्रि-परिषद ने चाणक्यपुरी, नई दिल्ली में नव-आवंटित भू-खण्ड पर नये मध्यप्रदेश भवन के निर्माण के लिये एनबीसीसी द्वारा प्रस्तुत परिकल्पना/ प्रारंभिक प्राक्कलन के आधार पर 149 करोड़ 87 लाख रूपये के नीतिगत/सैद्धांतिक प्रस्ताव को अनुमोदित किया।
मंत्रि-परिषद ने 4 सिंचाई योजनाओं के लिये मंजूर किये 557.61 करोड़
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 3322
Related News
Latest News
- "अबराज उमर": मक्का के दिल में बसा शांति और आध्यात्मिकता का एक मिश्रण
- ‘अज्ञानी, अहंकारी’ अमेरिकियों ने ट्रंप को चुना - हॉलीवुड स्टार
- भारत ने बांग्लादेश में हिंदू साधु की गिरफ्तारी पर सवाल उठाए
- निवेश के लिए विभिन्न सेक्टर्स में उद्योगपतियों ने दिखाई रूचि : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- मध्य प्रदेश पुलिस में डिजिटल क्रांति: 25,000 टैबलेट्स से जांच होगी हाईटेक
- मध्यप्रदेश: औद्योगिक निवेश के नए युग की ओर मुख्यमंत्री डॉ. यादव का यूके रोड शो