Place:
Bhopal 👤By: Admin Views: 2771
10 सितंबर 2018। दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर कैलाश मानसरोवर की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि, मुझे भी इस यात्रा पर जाना चाहिए, हो सकता है अगले साल
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की हाल ही में संपन्न हुई कैलाश मानसरोवर यात्रा के बाद अब अटकलें लग रही हैं कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जा सकते हैं.
दरअसल, दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर कैलाश मानसरोवर की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'मुझे भी इस यात्रा पर जाना चाहिए, हो सकता है अगले साल'. इस ट्वीट के दिग्विजय की कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने की अटकलें तेज हो गई हैं. हालांकि उनसे इस यात्रा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा 'इंशाअल्लाह क्यों नहीं.'
Mansarovar. I also must do this Yatra. May be next year. pic.twitter.com/R13xsh5bJx
— digvijaya singh (@digvijaya_28) September 10, 2018
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पिछले दिनों कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर थे. राहुल वहां से लगातार सोशल मीडिया पर अपनी यात्रा की जानकारी दे रहे थे और कैलाश पर्वत और झील की तस्वीरें शेयर कर रहे थे.
राहुल गांधी की यात्रा और वहां की तस्वीरों की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा थी. इस दौरान राहुल गांधी का एक ट्वीट भी खूब चर्चा में रहा जिसमें उन्होंने लिखा था कि इस धार्मिक यात्रा पर वही व्यक्ति जाता है जिसे बुलावा आता है. उन्होंने यह भी कहा कि वह इसका अवसर पाकर बहुत खुश हैं.
राहुल ने ट्वीट कर कहा था, 'जब बुलावा आता है तभी कोई व्यक्ति कैलाश जाता है. मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि मुझे यह अवसर मिला और इस सुंदर यात्रा में जो देखूंगा, उसे आप लोगों के साथ साझा कर सकूंगा'