राज्य सरकार ने ये सारी नियुक्तियां नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह को दरकिनार कर की हैं
02 अक्टूबर 2018। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से एन पहले 5 सूचना आयुक्त नियुक्त किए गए हैं. पूर्व डीजी सुरेंद्र सिंह, आर के माथुर, अरुण पांडेय, डीपी अहिरवार और विजय मनोहर तिवारी को सूचना आयुक्त बनाया गया है. नियुक्ति में बीजेपी और संघ के करीबियों को तरजीह दी गयी है.
राज्य सरकार ने पांच सूचना आयुक्त नियुक्त किए हैं. रिटायर्ड आईएएस अफसर अरुण पांडेय, सीएम सचिवालय में पदस्थ आर.के. माथुर, रिटायर्ड IPS अफसर सुरेंद्र सिंह, और संघ के करीबी पत्रकार विजय मनोहर तिवारी को सूचना आयुक्त बनाया गया है. इनके साथ पांचवे सूचना आयुक्त रिटायर्ड आईएएस अफसर डी पी अहिरवार होंगे.
सूचना आयुक्त के खाली आठ में से पांच पदों पर नियुक्ति की गयी है. चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले राज्य सरकार ने ये हड़बड़ी में ये नियुक्तियां की हैं. सूचना आयुक्त रिटायर्ड आईएएस अरुण पांडेय मंत्री राजेंद्र शुक्ल के रिश्तेदार हैं. जबकि आर.के.माथुर सीएम के ओएसडी हैं. पत्रकार विजय मनोहर तिवारी संघ के करीबी हैं. इनके साथ सपाक्स से चुनाव लड़ने की तैयारी में लगे रिटायर्ड आईएएस अफसर डी पी अहिरवार और रिटायर्ड आईपीएस अफसर सुरेंद्र सिंह अब सूचना आयुक्त होंगे.
सूचना आयुक्तों की नियुक्ति के लिए तीन बार बैठकें हुईं, लेकिन नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह इनमें से एक में भी शामिल नहीं हुए. जिसके बाद सीएम शिवराज ने मंत्री नरोत्तम मिश्रा की सहमति के बाद नियुक्ति का फैसला किया.
मध्य प्रदेश में 5 सूचना आयुक्त नियुक्त, बीजेपी और संघ के करीबियों को तरजीह
Place:
Bhopal 👤By: डिजिटल डेस्क Views: 1791
Related News
Latest News
- वैश्विक मंच पर भारत की धाक: DAIS ने जीता FTC वर्ल्ड रोबोटिक्स खिताब
- मैट्रिमोनियल साइट्स से हुए हर पांचवें विवाह का अंजाम पारिवारिक न्यायालय में
- 🏛️ सिविल सेवा जनसेवा का सशक्त माध्यम: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिविल सर्विस डे पर लोकसेवकों को किया सम्मानित
- 🌊 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जल गंगा अभियान में की क्षिप्रा घाटों की सफाई, बोले – "जल स्रोतों का पुनर्जागरण हमारा संकल्प है"
- 🕯️ मनहूस गाना या महज़ इत्तेफ़ाक? 'Gloomy Sunday' – वो गीत जिसने ले ली 100 से ज़्यादा जानें!
- गांधी सागर बना चीतों का नया घर: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया पुनर्वास अभियान का शुभारंभ