×

मध्यप्रदेश के लिए मोदी सरकार ने खोला पिटारा, भोपाल-इंदौर मेट्रो रेल को मंजूरी

prativad news photo, top news photo, प्रतिवाद
Place: Bhopal                                                👤By: PDD                                                                Views: 4096

3 अक्टूबर 2018। मोदी कैबिनेट में मंजूर हुए प्रस्ताव के मुताबिक भोपाल में 27.87 किलोमीटर लंबे मेट्रो रेल रुट पर 6 हजार 941 करोड़ रुपए खर्च होंगे, जबकि इंदौर रेल मेट्रो पर 7 हजार पांच सौ करोड़ की लागत आएगी.



विधानसभा चुनावों से पहले केंद्र की मोदी सरकार ने मध्य प्रदेश के लिए पिटारा खोल दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में दिल्ली में हुई केंद्रीय कैबिनेट ने भोपाल और इंदौर के लिए मेट्रो परियोजना की मंजूरी दे दी है. इसकी कुल लागत 14441करोड़ की है. इस परियोजना को चार साल में पूरा करने का लक्ष्य बनाया गया है.



मोदी कैबिनेट में मंजूर हुए प्रस्ताव के मुताबिक भोपाल में 27.87 किलोमीटर लंबे मेट्रो रेल रुट पर 6 हजार 941 करोड़ रुपए खर्च होंगे, जबकि इंदौर रेल मेट्रो पर 7 हजार पांच सौ करोड़ की लागत आएगी. मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए बीस फीसदी राशि केंद्र और बीस फीसदी राशि राज्य सरकार खर्च करेगी. जबकि साठ फीसदी राशि लोन के जरिए जुटाया जाएगा.



कैबिनेट में मंजूरी के बाद अगले चार साल में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट पूरा होगा. चुनाव से पहले शिवराज सरकार मेट्रो का भूमिपूजन कर दो बड़े शहरों की बड़ी आबादी को फीलगु़ड कराने की कोशिश में है. वहीं सीएम शिवराज ने मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को केंद्र की मंजूरी पर पीएम मोदी का आभार जताया है.

Related News

Global News