15 अक्टूबर 2018। प्रदेश के पशुपालन विभाग ने चतुर्थ श्रेणी के 612 नये पद स्वीकृत किये हैं तथा अब वह इन पदों पर संविदा आधार पर नियुक्ति करेगा। इसके लिये उसने मप्र पशुपालन चतुर्थ श्रेणी संविदा सेवा नियुक्ति तथा सेवा की शर्तें नियम 2018 जारी कर दिये हैं। ये सभी पद ग्रामीण क्षेत्र के पशु चिकित्सालयों एवं औषधालयों के लिये स्वीकृत किये गये हैं। प्रदेश में पशु चिकित्सालय 1012 तथा पशु औषधालयों की संख्या 1585 है।
इन पदों के लिये शैक्षणिक अर्हता आठवीं कक्षा उत्तीर्ण मांगी गई है तथा इन पर नियुक्त व्यक्ति को कलेक्टर दर पर मासिक पारिश्रमिक मिलेगा। ये नियुक्तियां जिला स्तर पर की जायेंगी। हर जिले में उप संचालक पशु चिकित्सा की अध्यक्षता में चयन समिति होगी जिसमें जिले के सिविल सर्जन, पशु प्रजनन कार्यक्रम अधिकारी तथा एक आरक्षित वर्ग का द्वितीय श्रेणी नामनिर्दिष्ट अधिकारी सदस्य होंगे। नियुक्ति प्राधिकारी भी जिले का उप संचालक पशु चिकित्सा होगा। इन पदों पर पहले दो सालों के लिये नियुक्ति दी जायेगी तथा उसके बाद काम अच्छा पाये जाने पर एक साल की और वृध्दि की जायेगी।
उक्त नये नियमों में न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष दी गई है परन्तु अधिकतम आयु में अजाजजा, ओबीसी एवं विधवा व्यक्ति के लिये 5 वर्ष तथा ग्रीनकार्ड धारक के लिये 2 वर्ष की छूट दी गई है परन्तु किसी भी स्थिति में अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी। भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत विज्ञापन जारी किये जायेंगे जिसकी एक प्रति जिला कलेक्टर और जिला पंचायत कार्यालय के सूचना पटल पर भी चस्पा की जायेगी। आवेदक का जिला रोजगार कार्यालय में पंजीयन होना एवं संबंधित जिले का मूल निवासी होना जरुरी होगा।
विभागीय अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के पशु चिकित्सालयों एवं औषधालयों में संविदा आधार पर 612 चतुर्थ श्रेणी कर्मी नियुक्त किये जायेंगे। अभी भर्ती नियम जारी किये गये हैं तथा दो माह बाद ही इसके विज्ञापन जारी किये जायेंगे क्योंकि विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
- डॉ. नवीन जोशी
पशुपालन विभाग करेगा चतुर्थ श्रेणी के 612 पदों पर संविदा भर्ती
Place:
Bhopal 👤By: Admin Views: 1839
Related News
Latest News
- भारत ने बांग्लादेश में हिंदू साधु की गिरफ्तारी पर सवाल उठाए
- निवेश के लिए विभिन्न सेक्टर्स में उद्योगपतियों ने दिखाई रूचि : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- मध्य प्रदेश पुलिस में डिजिटल क्रांति: 25,000 टैबलेट्स से जांच होगी हाईटेक
- मध्यप्रदेश: औद्योगिक निवेश के नए युग की ओर मुख्यमंत्री डॉ. यादव का यूके रोड शो
- रूस और ईरान ने डॉलर का इस्तेमाल बंद किया - तेहरान
- डिजिटल तकनीक का उपयोग: सटीक डेटा संग्रहण की दिशा में बड़ा कदम