
6 नवंबर 2018। 2013 में शिवराज सिंह की कुल संपत्ति 1 करोड़, 65 लाख रुपए थी, जबकि साधना सिंह की कुल संपत्ति 3 करोड़, 57 लाख रुपए थी.
मध्य प्रदेश के सीएम की संपत्ति में पिछले पांच साल में आय में इज़ाफा हुआ है और उनकी पत्नी साधना सिंह की संपत्ति कम हुई है, लेकिन फिर भी साधना सिंह अपने पति से ज़्यादा अमीर हैं.
हालांकि सीएम शिवराज की आय में 1 करोड़, 18 लाख 50,000 रुपए का इज़ाफा हुआ है और अब उनके पास कुल 2 करोड़ 83 लाख 50,000 रुपए हैं. साधना सिंह की आय 5 लाख रुपए घटी है लेकिन फिर भी उनके पास अपने पति से कहीं ज़्यादा संपत्ति है. साधना सिंह कुल 3 करोड़, 52 लाख रुपए की मालकिन हैं.
2013 में शिवराज सिंह की कुल संपत्ति 1 करोड़, 65 लाख रुपए थी, जबकि साधना सिंह की कुल संपत्ति 3 करोड़, 57 लाख रुपए थी. सीएम शिवराज की इस संपत्ति में कुल 96 ग्राम सोना है, जबकि उनकी पत्नी के पास 492 ग्राम सोने के ज़ेवर हैं. शिवराज सिंह के पास कोई कार नहीं है लेकिन साधना सिंह के पास वर्ष 2000 मॉडल की एक पुरानी अंबेसेडर कार है. सीएम के पास कुल 45 हज़ार रुपए कैश हैं और साधना सिंह के खाते में 40 हज़ार रुपए हैं. सीएम के 36 लाख 68 हज़ार रुपए बैंक में जमा हैं.
चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में सीएम शिवराज सिंह चौहान की अब तक 19 लाख, 70 हज़ार, 485 रुपए की आमदनी हो चुकी है लेकिन साधना सिंह अभी उनसे पीछे हैं. साधना सिंह इस अवधि में 37 लाख, 94 हज़ार, 644 रुपए ही कमा सकीं हैं.