24 नवंबर 2018। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मां को लेकर की गई कांग्रेस नेता राज बब्बर की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि मोदी से मुकाबला नहीं कर पाते इसलिए मां को गाली देते हैं.
मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार आखिरी चरण में है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छतरपुर की रैली में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. प्रधानमंत्री ने अपनी मां को लेकर की गई कांग्रेस नेता राज बब्बर की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि मोदी से मुकाबला नहीं कर पाते इसलिए मां को गाली देते हैं.
पीएम मोदी ने बोफोर्स घोटाले और भोपाल गैस कांड पर भी कांग्रेस को घेरते हुए कहा 'कांग्रेस के लोग मुझे और मामा शिवराज को गाली देते हैं. अरे अगर किसी मामा पर इतना ध्यान देना है तो मामा क्वात्रोची और मामा एंडरसन पर ध्यान क्यों नहीं दिया, अगर ऐसा करते तो देश की जनता के साथ न्याय होता.'
पीएम ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी अगर सोच रही है कि मोदी की मां को गाली देने से उनकी जमानत बच जाएगी तो वो समझ लें कि मध्य प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी को मुंहतोड़ जवाब देगी. कांग्रेस पार्टी जितनी गाली मामा शिवराज को देगी उतना ही जवाब मध्य प्रदेश के उनके भांजे और भांजी देने वाले हैं.'
प्रधानमंत्री ने कहा, 'देश के सवा सौ करोड़ हमारे हाईकमान है, हमारी सरकार किसी मैडम के रिमोट कंट्रोल से चलने वाली सरकार नहीं है. पिछले 18 साल से सीना तान के मैं कांग्रेस को हर एक मौके पर चुनौती देकर पराजित करते हुए आया हूं और आज कांग्रेस इस स्तर तक गिर गयी है कि वो मेरी मां को चुनाव में घसीट लाई है.'
पीएम मोदी ने कहा कि हाथ में सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए लोगों के दिमाग कंफ्यूज है और उनकी पार्टी फ्यूज है. कांग्रेस को तकलीफ ये है कि लोग शिवराज जी को मामा क्यों कहते हैं जिसके दिल में दो मां का प्यार होता है, उसे ही तो मामा कहते हैं.
पीएम मोदी ने जनता से बीजेपी को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बंटवारे की राजनीति की और इसी आधार पर चुनावी गणित भिड़ाया, इसे माफ नहीं करना चाहिए. पीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश अब विकास की छलांग लगाने के लिए तैयार है.
मोदी बोले, कांग्रेस में मुकाबले की हिम्मत नहीं रही तो मेरी मां को गाली दे रहे हैं
Place:
Bhopal 👤By: डिजिटल डेस्क Views: 1450
Related News
Latest News
- भारत ने बांग्लादेश में हिंदू साधु की गिरफ्तारी पर सवाल उठाए
- निवेश के लिए विभिन्न सेक्टर्स में उद्योगपतियों ने दिखाई रूचि : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- मध्य प्रदेश पुलिस में डिजिटल क्रांति: 25,000 टैबलेट्स से जांच होगी हाईटेक
- मध्यप्रदेश: औद्योगिक निवेश के नए युग की ओर मुख्यमंत्री डॉ. यादव का यूके रोड शो
- रूस और ईरान ने डॉलर का इस्तेमाल बंद किया - तेहरान
- डिजिटल तकनीक का उपयोग: सटीक डेटा संग्रहण की दिशा में बड़ा कदम