जनहित जागरण और एआईसी आरटेक के संयुक्त प्रयास से चुने गए सोशल स्टार्टअप

News from Bhopal, Madhya Pradesh News, Heritage, Culture, Farmers, Community News, Awareness, Charity, Climate change, Welfare, NGO, Startup, Economy, Finance, Business summit, Investments, News photo, Breaking news, Exclusive image, Latest update, Coverage, Event highlight, Politics, Election, Politician, Campaign, Government, prativad news photo, top news photo, प्रतिवाद, समाचार, हिन्दी समाचार, फोटो समाचार, फोटो
Place: Bhopal                                                👤By: Digital Desk                                                                Views: 1719

8 दिसंबर 2018। 'वन मूव केन स्टार्ट ए मूवमेंट' इसी विचार के साथ 'जनहित जागरण' प्लेटफार्म के तहत शुक्रवार को सोशल अंतरप्रेन्योर के लिए स्पेशल इवेंट आयोजित किया गया। 'एआईसी आरटेक' की पार्टनरशिप में डिजाइन किए गए इस इवेंट में एआईसी आरटेक इन्यूबेशन पार्टनर है। इवेंट में ऐसे आइडिया जो सोशल स्टार्टअप के तौर पर कारगर साबित हो सकते हैं, इनके लिए ऑनलाइन आवेदन मंगवाए गए थे। 5 दिसंबर तक अप्लाई करने वाले स्टार्टअप्स को इस फील्ड से जुड़े सम्मानिय लोगों की ज्यूरी ने परखा और इनमें से तीन बेस्ट आइडिया को विजेता के रूप में चुना। जजेस की इस टीम में जिग्ना मिस्त्री और भरत पारिख शामिल थे।



सोशल इंटरेस्ट आइडिया

इस इवेंट के लिए ऑनलाइन दिल्ली, भोपाल और इंदौर से आवेदन प्राप्त हुए। ये सभी 11 आइडिया चूंकि सोशल इंटरेस्ट पर आधारित थे, इसलिए इनमें गांवों के विकास से संबंधित आइडिआज अधिक थे। विभिन्न क्षेत्रों से आई एंट्रीज को जजेस ने विभिन्न कसौटियों पर परखा और इसके बाद इन तीन स्टार्टअप्स को विनर के तौर पर चयन किया।



ये बने विजेता

विजेता बने स्टार्टअप के आइडियाज में केवल एक बात कॉमन थी सोशल इंटरेस्ट, जबकि इनका वर्किंग एरिया और थीम एक-दूसरे से बिल्कुल जुदा थे।



1. रघु पांडे दृ आई मैच्योर (डिजिटल मैच्योरिटी)

2. स्वपनिल त्रिपाठी दृ लोक कल्याण भूमिका समिति (ग्रामीण कारीगरों के साथ काम करने वाला एनजीओ)

3. विश्वास घुसे द मंदार एंड नो मोर (वर्किंग इन प्रिवेंशन ऑफ डेथ बाय ड्राउनिंग अर्थात पानी में डूबने से होने वाली मौतो से बचाव)



Related News

Global News