×

नये साल के सरकारी डायरी और कैलेण्डर 13 दिसम्बर के बाद छपेंगे

Place: Bhopal                                                👤By: डिजिटल डेस्क                                                                Views: 1449

टेंडर की डेट बदली

8 दिसंबर 2018। नये साल 2019 के सरकारी डायरी और कैलेण्डर 13 दिसम्बर के बाद छपेंगे। प्रदेश विधानसभा आम चुनावों की 11 दिसम्बर को मतगणना है तथा नई सरकार आने पर इसका प्रकाशन प्रारंभ किया जायेगा।



भोपाल स्थित केंद्रीय शासकीय प्रेस ने डायरी एवं कैलेण्डर छापने के लिये आनलाईन टेण्डर जारी किये हैं। पहले ये 7 दिसम्बर को खुलने वाले थे परन्तु बाद में इसकी तिथि बढ़ाकर 13 दिसम्बर कर दी गई है। इस बार सरकारी डायरियां 1 लाख 39 हजार, बड़े सचित्र कैलेण्डर 1 लाख 44 हजार, डेट कैलेण्डर 84 हजार 500, शीट कैलेण्डर 1 लाख 62 हजार तथा 68 हजार नोटबुक छपेंगी।



जिस निजी प्रिन्टर को इनके प्रकाशन का काम मिलेगा, उसे निर्धारित शर्तों के साथ जल्द इन डायरी-कैलेण्डरों आदि का प्रकाशन करना होगा और उन्हें शासकीय प्रेस के भोपाल मुख्यालय और क्षेत्रीय कार्यालय ग्वालियर, इंदौर और रीवा अपने परिवहन व्यय पर भेजने होंगे।

120 पन्नों वाली शासकीय डायरी के लिये 12 दिसम्बर को टेण्डर खोले जायेंगे तथा प्रिन्टर को छपाई का आदेश मिलने के चौथे दिन ही 50 हजार डायरियां छाप कर भेजना होंगे अन्यथा उस पर 50 हजार रुपये की पेनाल्टी लगाई जायेगी। पहले ये टेण्डर 7 दिसम्बर को खुलने वाले थे परन्तु अब इस तिथि में वृध्दि कर दी गई है। प्रिन्टर को बीस दिन के अंदर सभी आदेशित डायरियां छापकर देनी होंगी। मांग के अनुसार डायरियों के प्रकाशन की मात्रा में 15 प्रतिशत की घट-बढ़ की जा सकेगी।



इसी प्रकार, सचित्र कैलेण्डर, डेट कैलेण्डर, शीट कैलेण्डर और नोटबुक छापने के टेण्डर 13 दिसम्बर को खुलेंगे। निजी प्रिंटर को आदेश मिलने के पांचवें दिन चारों ग्रुप में 2-2 हजार नग सप्लाय करना होगा अन्यथा उस पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जायेगा। पांचवें दिन से प्रिन्टर को रोजाना चारों नग में10-10 हजार छापकर देने होंगे। चारों नग के छपाई आर्डर में 25 प्रतिशत की मांग के अनुसार घट-बढ़ की जा सकेगी।



विभागीय अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2019 की सरकारी डायरी, कैलेण्डर आदि छापने के टेण्डर जारी कर दिये गये हैं। सचित्र शासकीय कैलेण्डर का विषय एक सप्ताह के अंदर बैठक कर तय कर लिया जायेगा।





- डॉ. नवीन जोशी

Related News

Global News