12 दिसंबर 2018। मध्य प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के समर्थन के ऐलान के बाद यहां कांग्रेस के सरकार गठन का रास्ता साफ हो गया है. वहीं कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कलमनाथ को राज्य की कमान सौंपी जा सकती है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दिग्विजय सिंह का कमलनाथ के समर्थन में आना इसकी बड़ी वजह बनी. फिलहाल ज्योतिरादित्य सिंधिया से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बातचीत हो रही है. पार्टी आलाकमान की कोशिश है कि सिंधिया खुद कमलनाथ के नाम का प्रस्ताव रखें और दिग्विजय सिंह जैसे दूसरे बड़े नेता उस पर समर्थन दें.
पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस ने बीजेपी से राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ छीन लिया है. वहीं, मध्यप्रदेश में कांग्रेस बहुमत से महज दो कदम दूर रही कांग्रेस को सपा-बसपा ने समर्थन दे दिया है. कांग्रेस ने यहां 114 सीटें जीती हैं, जबकि बीजेपी के पास 108 सीटें हैं. बहुमत का आंकड़ा 116 है. ऐसे में बसपा और सपा का समर्थन मिलने के बाद कांग्रेस का आंकड़ा 117 पहुंच गया है.
ऐसे में कमलनाथ अब आज दोपहर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलकर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. दूसरी तरफ राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता बुधवार को सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे, माना जा रहा है कि दोनों ही राज्यों में कांग्रेस बुधवार शाम तक मुख्यमंत्री पर फैसला कर लेगी.
#MadhyaPradeshElections2018 में @BJP4MP को सर्वाधिक वोट प्रदेश के नागरिकों की विजय है, विकास और मध्यप्रदेश के उज्ज्वल भविष्य के संकल्प का प्रमाण है। मेरा आप सभी से वादा है कि आपके इस असीम स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद का जीवन के अंतिम क्षणों तक मान रखूंगा। आप सभी का ह्रदय से आभार।
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 12, 2018