26 दिसंबर 2018। राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यरत लोक शिक्षण संचालनालय के डायरेक्टर गौतम सिंह ने नये निर्देश जारी कर लोक शिक्षण के सभी संभागीय के संभागीय संचालकों, जिला शिक्षा अधिकारियों और विकासखण्डों में पदस्थ अधिकारियों पर स्वयं भोपाल डाक लेकर आने पर अंकुश लगा दिया है।
निर्देश में कहा गया है कि विभिन्न संभाग/जिला तथा विकासखण्ड में पदस्थ अधिकारी डाक लेकर भोपाल स्थित आयुक्त/संचालक लोक शिक्षण के कार्यालय में उपस्थित होते हैं। परीक्षण किये जाने पर यह स्पष्ट हुआ है कि अधिकारियों के माध्यम से डाक प्रेषित किये जाने की कार्यवाही महज इन अधिकारियों की सुविधा के हिसाब से की जा रही है तथा बहुधा इनका उपयोग भोपाल में निवासरत परिवार से मिलने अथवा प्रतिदिन भोपाल से अपने कार्य क्षेत्र में आना-जाना करने वाले अधिकारियों की परोक्ष रुप से भोपाल में ही बने रहने में मदद करन होता है। यह स्थिति ठीक नहीं है। महत्वपूर्ण डाक अथवा जानकारी आज के दौर में वाट्स एप/ई-मेल्र फैक्स के माध्यम से भी तत्परता से भी मुख्यालय को प्रेषित किये जा सकते हैं। जहां हार्ड कापी आवश्यक हो, वहां किसी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का ही इस्तेमाल किया जाना चाहिये।
निर्देश मेंं कहा गया है कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि डाक संप्रेषण के नाम पर अनावश्यक अधिकारी अपी पदस्थापना स्थल से अन्य स्थल की ओर न जायें। यह शासन के लिये आर्थिक रुप से भी हानिकारक होता है। सिर्फ उन्हीं मामलों में जहां किसी अधिकारी को किसी प्रकरण विशेष में चर्चा हेतु मुख्यालय बुलाया जाये, सिर्फ वही अधिकारी आयुक्त/संचालक लोक शिक्षण कार्यालय में उपस्थित होंगे। इन निर्देशों की अवहेलना में न सिर्फ संबंधित अधिकारी बल्कि नियंत्रणकत्र्ता अधिकारी के विरुध्द भी कार्यवाही की जा सकती है। इसलिये इन निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाये।
आयुक्त लोक शिक्षण कार्यालय के उप संचालक आवक-जावक कक्ष से कहा गया है कि यदि कोई अधिकारी व्यक्तिगत रुप से डाक लेकर संचालनालय में उपस्थित होते हैं, तो ऐसे मामले को तत्काल संचालक लोक शिक्षण के संज्ञान में लाया जाये।
- डॉ. नवीन जोशी
अधिकारियों द्वारा डाक स्वयं भोपाल लाने पर लगाया अंकुश
Place:
Bhopal 👤By: Digital Desk Views: 1720
Related News
Latest News
- 40 साल बाद फिर इतिहास रचेगा भारत: भारतीय वायुसेना के शुभांशु शुक्ला मई में जाएंगे अंतरिक्ष
- मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना में संशोधन को मंजूरी, संभागवार कैलेंडर से होंगे सामूहिक विवाह सम्मेलन टाइगर रिजर्व बफर ज़ोन के विकास के लिए 145 करोड़ रुपये की सैद्धांतिक स्वीकृति मंत्रि-परिषद की बैठक में लिए गए अहम फैसले
- वैश्विक मंच पर भारत की धाक: DAIS ने जीता FTC वर्ल्ड रोबोटिक्स खिताब
- मैट्रिमोनियल साइट्स से हुए हर पांचवें विवाह का अंजाम पारिवारिक न्यायालय में
- 🏛️ सिविल सेवा जनसेवा का सशक्त माध्यम: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिविल सर्विस डे पर लोकसेवकों को किया सम्मानित
- 🌊 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जल गंगा अभियान में की क्षिप्रा घाटों की सफाई, बोले – "जल स्रोतों का पुनर्जागरण हमारा संकल्प है"