19 जनवरी 2019। प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने धड़ाधड़ पन्द्रह परियोजनाओं को जलाशयों से पानी का आवंटन किया है। ये परियोजनायें लम्बे समय से पानी के आवंटन के लिये बाट जोह रही थीं।
इनमें कांग्रेस नेता अरुण यादव और मंत्री सचिन यादव से जुड़ी जवाहरलाल नेहरु एग्रीकल्चरल प्रोड्यूस प्रोसेसिंग सोसायटी लिमिटेड खरगौन द्वारा ग्राम सरवर देवला, बहादुरपुर तहसील कसरावद में प्रस्तावित 2500 मीट्रिक टन क्षमता के शक्कर कारखाने को वेदा नदी से 1 दिसम्बर से 31 मार्च तक 9 हजार किलोलीटर प्रति माह तथा 1 अप्रैल से 30 नवम्बर तक 780 किलोलीटर प्रति माह जल का आवंटन किया गया है।
इसी प्रकार, छिन्दवाड़ा जिले की माचागोर डेम ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना हेतु पेंच डायवर्सन परियोजना के डेम से 20 मिलियन घनमीटर वार्षिक जल का आवंटन मप्र जल निगम को किया गया है। नगर परिषद चिचली जिला नरसिंहपुर को जल प्रदाय योजना हेतु नर्मदा नदी से 0.58 मिलियन घनमीटर वार्षिक जल दिया गया है। मप्र औद्योगिक केंद्र विकास निगम रीवा को सतना जिले के औद्योगिक क्षेत्र बाबूपुर में प्रस्तावित इकाईयों हेतु टमस नदी से पूर्व में आवंटित जल 1.825 मीलियन घनमीटर को कम करके अब 0.73 मिलियन घनमीटर वार्षिक कर दिया गया है। ग्रेसिम उद्योग नागदा को चंबल नदी नदी से 30.50 मिलियन घनमीटर पानी दिया गया है। मप्र जल निगम को शिवपुरी जिले की सनगठा समूह जलप्रदाय योजना हेतु सनगठा बांध से 5 मिलियन घनमीटर वार्षिक जल आवंटित किया गया है।
इसके अलावा मप्र जल निगम को बैतूल जिले की सातलदेही समूह जलप्रदाय योजना के लिये सातलदेही सिंचाई परियोजना से 2 मिलियन घनमीटर वार्षिक जल दिया गया है। जल निगम को विदिशा जिले की हनौता समूह जलप्रदाय योजना हेतु हनौता सिंचाई परियोजना से 11.50 मिलियन घनमीटर वार्षिक पानी दिया गया है। नगर पालिका नौगांव जिला छतरपुर को पेयजल योजना हेतु धसान नदी से 3.62 मिलियन घनमीटर वार्षिक जल आवंटित किया गया है। जल निगम को विदिशा जिले की लटेरी समूह जलप्रदाय योजना हेतु टेम मध्यम सिंचाई परियोजना से 4.50 मिलियन घनमीटर वार्षिक पानी दिया गया है। जल निगम को दतिया, ग्वालियर एवं भिण्ड जिलों की मां रतनगढ़ समूह जलप्रदाय योजना के लिये मां रतनगढ़ जलाशय से 40 मिलियन घनमीटर वार्षिक पानी दिया गया है। जल निगम को राजगढ़ जिले की समूह जलप्रदाय योजना हेतु सूठालिया सिंचाई योजना से 5 मिलियन घनमीर वार्षिक जल स्वीकृत किया गया है। जल निगम को डिण्डौरी जिले की करंजिया ग्रामीण समूह जलप्रदाय योजना हेतु डिण्डौरी सिंचाई योजना से 6 मिलियन घनमीटर वार्षिक पानी मंजूर किया गया है। जल निगम को जबलपुर एवं मण्डला जिले की छीतापुर ग्रामीण समूह जलप्रदाय योजना के लिये छीतापुर बांध से 9.275 मिलियन घनमीटर वार्षिक जल आवंटित किया गया है। भोपाल नगर निगम को भोपाल शहर की इन्टीग्रेटेड सालिड वेस्ट मेनेजमेंट परियोजना एवं स्लाटर हाउस परियोजना के लिये घेड़ापछाड़ बांध से 0.55 मिलियन घनमीटर वार्षिक जल स्वीकृत किया गया है। जियोमिन इण्डस्ट्रीज प्रा.लि. जबलपुर को ग्राम धरमपुर तहसील सीहोरा जिला जबलपुर में स्थित आयरन बेनिफिकेशन/मिनरल प्रोसेसिंग प्लांट के लिये शाहगढ़ उद्वहन सिंचाई योजना से 0.912 मिलिश्न घनमीटर वार्षिक जल आवंटित किया गया है।
-डॉ. नवीन जोशी
कमलनाथ सरकार ने धड़ाधड़ 15 परियोजनाओं को आवंटित किया जल
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 2024
Related News
Latest News
- 40 साल बाद फिर इतिहास रचेगा भारत: भारतीय वायुसेना के शुभांशु शुक्ला मई में जाएंगे अंतरिक्ष
- मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना में संशोधन को मंजूरी, संभागवार कैलेंडर से होंगे सामूहिक विवाह सम्मेलन टाइगर रिजर्व बफर ज़ोन के विकास के लिए 145 करोड़ रुपये की सैद्धांतिक स्वीकृति मंत्रि-परिषद की बैठक में लिए गए अहम फैसले
- वैश्विक मंच पर भारत की धाक: DAIS ने जीता FTC वर्ल्ड रोबोटिक्स खिताब
- मैट्रिमोनियल साइट्स से हुए हर पांचवें विवाह का अंजाम पारिवारिक न्यायालय में
- 🏛️ सिविल सेवा जनसेवा का सशक्त माध्यम: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिविल सर्विस डे पर लोकसेवकों को किया सम्मानित
- 🌊 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जल गंगा अभियान में की क्षिप्रा घाटों की सफाई, बोले – "जल स्रोतों का पुनर्जागरण हमारा संकल्प है"