बीमारियों के इलाज से लेकर बच्चों, युवाओं व कारपारेट सेक्टर में व्यक्तित्व व स्किल्स को बेहतर बनाने तक हो रहा इस थैरेपी का इस्तेमाल
12 फरवरी 2019। ट्यूनिंग फोर्क, गोंग्स व तिब्बती सिंगिंग बाउल्स सहित विभिन्न आब्जेक्ट्स से निकलने वाली मधुर ध्वनि तरंगें जहां हमारे मन मस्तिष्क को शांत करती हैं तो वहीं इनकी गहराईयों में कई भावनात्मक व शारीरिक बीमारियों को ठीक करने मेडीसिनल पावर भी मौजूद होती है। यही नहीं इन तरंगों के इस्तेमाल से पाॅजिटिव लाइफस्टाइल, तनावमुक्ति, व्यक्तित्व विकास व अपने स्किल्स को बेहतर बनाने में सफलता पाई जा सकती है। वर्क, स्टडी और फैमिली स्टे?स से गुजर रहे लोगों में तो दवा से ज्यादा यह थैरेपी कारगर सिद्ध हुई है। इन खासियतों के चलते बच्चों, युवाओं एवं कारपोरेट सेक्टर में इसका इस्तेमाल बढ़ रहा है।
उक्त बात आज आयोजित एक पत्रकार वार्ता में मध्यभारत की एकमात्र तथा देश की चुनिंदा साउंड हीलर्स में से एक श्रीमती आरती सिन्हा ने कही। यह पत्रकार वार्ता आगामी 14 फरवरी को मनाये जा रहे वल्र्ड साउंड हीलिंग डे पर भोपाल में नेशनल रिकाॅर्ड बनाने के उद्देश्य से आयोजित किये जाने वाले सामूहिक हीलिंग सेशन -हील अवर अर्थ, हील अवर भोपाल- के सिलसिले में आयोजित की गई थी। तिब्बती हीलिंग साउंड पर इस सामूहिक सेशन को सुबह 11.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक किया जायेगा जिसे भोपाल गैस कांड जैसी भयानक त्रासदी को समर्पित किया जा रहा है। साथ ही इस अवसर पर पूरी धरती के वातावरण को सुखद बनाने के लिए भी मेडीटेशन व साउंड हीलिंग मास मेडीटेशन किया जायेगा। इंडिया बुक आॅफ रिकार्ड्स के अधिकारियों की देखरेख में यह सेशन रायसेन रोड स्थित एलएनसीटी काॅलेज आॅडिटोरियम में आयोजित किया जायेगा।
श्रीमती सिन्हा ने कहा कि साउंड हीलिंग हमारी प्राचीन संस्कृति का हिस्सा है जिसमें बीज मंत्रों के उच्चारण, मेडीटेशन, म्यूजिक, वाइब्रेशन और सिंगिंग बाउल्स आदि के जरिये लोगों को दर्द से राहत दिलाई जाती है। इस थैरेपी में मस्तिष्क की शक्तियों को ताकतवर बनाकर इम्यून सिस्टम मजबूत बनाया जाता है जिससे बीमारियों के विरूद्ध लड़ने की क्षमता बढ़ती है। माॅडर्न साइंस ने भी अपने अनेक शोधों में इस बात की पुष्टि की है। आज के तनाव व बीमारियों से भरे माहौल में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक साउंड हीलिंग थैरेपी पूरे विश्व में कारगर साबित हो रही है। आॅटिज्म, हाई ब्लडप्रेशर, डिमेंशिया, इन्सोमिया, डिप्रेशन, पेन तथा कैंसर आदि बीमारियों में इसके पाॅजिटिव रिजल्ट देखे गये हैं।
उन्होंने आगे कहा कि हमारे शरीर में 70 प्रतिशत हिस्सा पानी होता है और साउंड पानी में आसानी से टे?ेवल कर सकता है। यही वजह है कि आॅर्गन की फ्रीक्वेंसी से मैच करते हुए साउंड का प्रवाह यदि शरीर में किया जाए, तो यह फ्रीक्वेंसीज के बिगड़े हुए बैलेंस को सही करने में मदद करता है। आमतौर पर लोग मानते हैं कि मेडीटेशन सिर्फ मेंटल रिलेक्सेशन के लिए किया जाता है लेकिन यह इसका एक उपयोग है। सिंगिंग बाउल थैरेपी में अलग-अलग आकार के बाउल्स को बीमारियों के अनुसार साउंड हीलिंग में इस्तेमाल किया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे दिमाग में एक दिन में लगभग 60 हजार विचार आकर जमा होते हैं, ऐसे में यह जरूरी है कि हम समय-समय पर मेडीटेशन के जरिये नकारात्मक विचारों को अपने दिमाग से हटायें, ऐसा इस थैरेपी के जरिये आसानी से किया जा सकता है।
भोपाल में बनेगा साउंड हीलिंग मास मेडीटेशन का रिकाॅर्ड
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 2013
Related News
Latest News
- मनुष्य के मुकाबले ज्यादा बुद्धिमान एआई मशीनें, अनियंत्रित वृद्धि मानवता के लिए खतरा
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
- उज्जैन और ग्वालियर के लिए पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा जमीन पर
- भारत ने व्हाट्सएप पर 25 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया
- मंत्रि-परिषद के निर्णय: श्रीकृष्ण पाथेय न्यास गठन और 209 स्टाफ नर्सों की नियुक्ति को मंजूरी
- एचआईवी जीनोम की पहचान के लिए नई फ्लोरोमेट्रिक तकनीक विकसित