14 फरवरी 2019। विभिन्न बिमारियों एवं लाइफ स्टाइल तथा प्रोफेशनल कारणों से शरीर के विभिन्न हिस्सों में होने वाले दर्द का निवारण अब बहुत कम तकलीफ देय प्रकियार्ओं के द्वारा संभव है। इस दिशा में आ रही विश्वस्तरीय नवीन तकनीकों के बारे में चर्चा हेतु कोलार रोड स्थित जे. के. हॉस्पिटल में १४ फरबरी को एक दिवसीय दर्द निवारण की मिनिमली इनवेसिव तकनीक विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार को कनाडा से आये एक्सपर्ट डॉ. कुलवीर सिंह बिलींग तथा स्थानीय विशेषज्ञ डॉ. रूपेश जैन ने सम्बोधित किया। आज आयोजित सेमीनार में डॉ. रूपेश ने बताया कि इस सेमीनार में ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया बीमारी पर विशेष रूप से चर्चा हुई ।डॉ. जैन ने यह भी बताया कि दर्द निवारण की मिनिमली इनवेसिव तकनीक से दर्द का इलाज अब भोपाल में भी संभव है इस बीमारी में रोगी को करंट लगने जैसा दर्द होता है जो कि दिमाग की पाँचवे नम्बर की नर्व जिसे ट्राइजेमिनल नर्व कहा जाता है के ऊपर दबाब पड़ने के कारण होता है। इस बीमारी का इलाज इसकी अवस्था के अनुसार दवाओं,रेडिओ फ्रीक्वेंसी अबलेशन अथवा सर्जरी द्वारा होता है। उन्होंने आगे बताया कि ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया के अतिरिक्त इस सेमिनार में कमर दर्द,घुटने का दर्द तथा सियाटिका के बारे में भी चर्चा होगी। इस सेमिनार में ट्राइजेमिनल तकनीक से ठीक हुए दो रोगियों से मुलाकात भी करायी गई।
कनाडा से आए डॉ.कुलवीर सिंह ने की दर्द निवारण की आधुनिक तकनीक पर परिचर्चा
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 2094
Related News
Latest News
- मनुष्य के मुकाबले ज्यादा बुद्धिमान एआई मशीनें, अनियंत्रित वृद्धि मानवता के लिए खतरा
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
- उज्जैन और ग्वालियर के लिए पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा जमीन पर
- भारत ने व्हाट्सएप पर 25 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया
- मंत्रि-परिषद के निर्णय: श्रीकृष्ण पाथेय न्यास गठन और 209 स्टाफ नर्सों की नियुक्ति को मंजूरी
- एचआईवी जीनोम की पहचान के लिए नई फ्लोरोमेट्रिक तकनीक विकसित