पहले किये बदलाव, अब कर रहे मेहरबानियां....
दो दिन से अधिक के टूर पर टी.ए.डी.ए. मिलेगा
9 मार्च 2019। शिवराज सरकार में बने आनंद मंत्रालय में कमलनाथ बराबर बदलाव करते जा रहे हैं । पहले इसका नाम बदला, फिर इसके दायित्व और बाद में अफसरों की तैनाती। अब इसमें काम करने वालों को 2 दिन से ज्यादा समय तक टूर पर रहने वाले स्टॉफ को अधिक टीए डीए देने का ऐलान कर दिया है।
राज्य शासन ने अध्यात्म विभाग के अंतर्गत संचालित राज्य आनंद संस्थान की गतिविधियों में भाग लेने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दो दिन तक का ही टीएडीए देने की बाध्यता खत्म कर दी है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि आनंद संस्थान के प्रशिक्षण कार्यक्रम दो दिन से अधिक के होते हैं। इसलिये अब अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण अवधि तक का टीएडीए दिया जायेगा और इसे शासकीय कार्य अवधि माना जायेगा।
मंत्रालय के पांच निज सचिवों को तृतीय समयमान वेतनमान मिला
भोपाल। सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रालय भोपाल में पदस्थ पांच निज सचिवों को तीस साल की सेवा पूर्ण करने पर तृतीय उच्चतर समयमान वेतनमान प्रदान किया है। इन्हें अब सातवें वेतनमान में लेवल-14 रुपये 79,900-211700 प्रति माह दिया जायेगा। इनमें बुधराव मानकर को 15 जनवरी 2018 से, अशोक कुमार जोशी को 16 जून 2018 से, चिरोंजीलाल पुण्डे को 15 जून 2018 से, श्रीमती रीता त्यागी को 4 अगस्त 2018 से तथा विद्यासागर शुक्ला को 31 जुलाई 2018 से तृतीय उच्चतर समयमान वेतनमान का भुगतान एरियर सहित किया जायेगा।
(डॉ. नवीन जोशी)
शिवराज के आनंद संस्थान पर फिदा हुए कमलनाथ
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 1133
Related News
Latest News
- ट्रंप चाहते हैं शी जिनपिंग से सीधी बात, चीन पर बढ़ा रहे हैं दबाव – रिपोर्ट
- 40 साल बाद फिर इतिहास रचेगा भारत: भारतीय वायुसेना के शुभांशु शुक्ला मई में जाएंगे अंतरिक्ष
- मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना में संशोधन को मंजूरी, संभागवार कैलेंडर से होंगे सामूहिक विवाह सम्मेलन टाइगर रिजर्व बफर ज़ोन के विकास के लिए 145 करोड़ रुपये की सैद्धांतिक स्वीकृति मंत्रि-परिषद की बैठक में लिए गए अहम फैसले
- वैश्विक मंच पर भारत की धाक: DAIS ने जीता FTC वर्ल्ड रोबोटिक्स खिताब
- मैट्रिमोनियल साइट्स से हुए हर पांचवें विवाह का अंजाम पारिवारिक न्यायालय में
- 🏛️ सिविल सेवा जनसेवा का सशक्त माध्यम: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिविल सर्विस डे पर लोकसेवकों को किया सम्मानित