×

अब भोपाल में सुषमा स्वराज वाले बंगले में बनेगा आलीशान स्टेट गेस्ट हाऊस

Place: Bhopal                                                👤By: DD                                                                Views: 2045

कमलनाथ सरकार ने डिजाईन तैयार करने आर्किटेक्टों से मांगे आफर



बनेंगे 4 वीवीआईपी रुम, 7 वीआईपी रुम और 40 आफिसर्स रुम



25 अगस्त 2019। राजधानी भोपाल के प्रोफसर्स कालोनी में शासकीय एमएलबी कालेज के मेन गेट के ठीक सामने स्थित विशालकाय सरकारी बंगले 7 सिविल लाईन्स के परिसर में अब कमलनाथ सरकार आलीशान स्टेट गेस्ट हाऊस बनाने जा रही है। इसकी डिजीाईन के लिये सरकार ने प्रख्यात आर्किटेक्टों से आफर बुलवा लिये हैं तथा ये आफर 26 अगस्त तक लिये जायेंगे तथा 28 अगस्त को इन आफरों का प्रेजेन्टेशन होगा।



उल्लेखनीय है कि केंद्र की मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल में दिवंगत सुषमा स्वराज प्रदेश की विदिशा संसदीय सीट की सदस्य और विदेश मंत्री होने के नाते उक्त सरकारी बंगले में रहती थीं तथा वर्तमान लोकसभा के चुनाव के पूर्व उन्होंने यह बंगला खाली कर दिया था। यह बंगला राज्य सरकार के सर्किट हाऊस के ठीक बगल में है तथा इस बंगले में सबसे पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रकाशचन्द्र सेठी रहा करते थे और बाद में तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरेन्द्र कुमार सखलेचा और कैलाश जोशी भी इसमें रहे। बाद में तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सुभाष यादव ने यह बंगला अपने पास रखा था। अब इसी बंगले की पार्किंग में यह स्टेट गेस्ट हाऊस बनाया जा रहा है।



ऐसा होगा स्टेट गेस्ट हाऊस :

7 सिविल लाईन बंगला कुल साढ़े छह एकड़ में बना है तथा इसकी पार्किंग में करीब ढाई एकड़ भूमि रिक्त है। इस स्थल पर बनने वाले स्टेट गेस्ट हाऊस में वीवीआईपी के लिये चार रुम बनेंगे जिसमें सिटिंग रुम 15 मीटर गुणित 15 मीटर आकार का, बेडरुम 15 मीटर गुणित 18 मीटर आकार का होगा एवं इसमें ड्रेसिंग रुम, टायलेट, स्पेस फार अटेन्डेन्ट भी होगा। इसी वीवीआईपी रुम क्षेत्र में 13 मीटर गुणित 18 मीटर आकार का आफिसर रुम विथ ड्रेसिंग रुम, टायलेट होगा। स्टाफ हेतु 2 बिस्तरयुक्त विथ टायलेट डारमेट्री भी होगी। पेन्ट्री व अटेंडेंट रुम भी इसके साथ बना होगा।



इसी प्रकार, स्टेट गेस्ट हाऊस भवन में वीआईपी 7 कक्ष बनेंगे जिसमें सिटिंग स्पेस 14 मीटर गुणित 12 मीटर आकर का तथा बेडरुम विथ ड्रेसिंग रुम, टायलेट 15 मीटर गुणित 18 मीटर आकर का होगा। इसके अलावा 40 आफिसर्स रुम होंगे जोकि स्टेण्डर्ड रुम कहलायेंगे और इनका आकार 13 मीटर गुणित 18 मीटर होगा और इसमें ड्रेसिंग रुम व टायलेट भी होंगे। आफिसर्स रुम के क्षेत्र में 10 रुम पीए/स्टाफ, 4 रुम डारमेट्री के जिनमें 4-4 बिस्तर विथ टायलेट होंगे। स्टेट गेस्ट हाऊस में रिसेप्शन, वीआईपी लाउंज, क्लाक रुम, वीवीआईपी/वीआईपी हेतु पृथक प्रवेश कक्ष, डायनिंग हॉल, किचन/पेन्ट्री, कैफेटेरिया, जिमनेजियम, 200 व्यक्तियों हेतु बैन्क्वेट हॉल/मल्टीपरपज हॉल, 150 व्यक्तियों हेतु कान्फ्रेन्स हॉल, 50 व्यक्तियों हेतु 18 मीटिंग हॉल, लाण्ड्री, प्रशासनिक कार्यालय, प्रतीक्षालय, सिक्युरिटीज बैरेक, एम्पोरियम स्पेस/सोवेनियर शॉप, सिक्युरिटी रुम, हाऊस कम कीपिंग रुम, प्रसाधन कक्ष, एएचयू रुम, इलेक्ट्रकि रुम, मेन्टीनेंस रुम, डीजी सेट, रुम, पम्प रुम, वाटर टैंक, पार्किंग बनाई जायेगी।



चयनित आर्किटेक्ट को यह मिलेगा भुगतान :

उक्त स्टेट गेस्ट हाऊस की डिजाईन बनाने वाले चयनित आर्किटेक्ट को कुल निर्माण लागत के दो प्रतिशत के बराबर पारिश्रमिक का भुगतान किया जायेगा। निर्माण के दौरान एक जूनियर आर्किटेक्ट को पूरे समय साईट पर तैनात रखना होगा अन्यथा 60 हजार रुपये प्रति माह पारिश्रमिक से काटा जायेगा।



पहले भी बना था प्लान :

राजधानी में सर्वसुविधायुक्त एवं आधुनिक स्टेट गेस्ट हाऊस बनाने की योजना वर्ष 2014 में भी बनी थी परन्तु आगे इस पर कोई काम नहीं हुआ था। अब कमलनाथ सरकार ने इसे बनाने की तैयारी की है।



विभागीय अधिकारी ने बताया कि राजधानी के प्रोफसर्स कालोनी में स्थित शासकीय बंगले के परिसर में स्टेट गेस्ट हाऊस बनाया जाना है। इसके लिये आर्किटेक्टों से आफर बुलवाये गये हैं। चयनित आर्किटेक्ट से डिजाईन मिलने के बाद अन्य औपचारिकतायें पूरी कर इसका निर्माण कार्य प्रारंभ किया जायेगा।







- डॉ. नवीन जोशी

Related News

Global News