
सितम्बर 13, 2016। राज्य वित्त सेवा के छह अधिकारियों के सोमवार को वित्त विभाग ने तबादला आदेश जारी किये। जारी आदेश के अनुसार, उप संचालक विमानन संचालनालय भोपाल राजेन्द्र बजाज को उप संचालक प्रशासन अकादमी भोपाल, सहायक संचालक कार्यालय आयुक्त कोष एवं कोष भोपाल डीके श्रीवास्तव को सहायक संचालक विमानन संचालनालय भोपाल, लेखाधिकारी चिकित्सा शिक्षा संचालनालय भोपाल अंजू सिंह को लेखाधिकारी राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल पदस्थ किया गया है जबकि उप संचालक हाथकरघा संचालनालय भोपाल शोभा बकोरिया को वित्त अधिकारी संत रविदास हस्तशिल्प विकास निगम भोपाल का अतिरिक्त प्रभार तथा सहायक संचालक कोष एवं लेखा ग्वालियर हेमंत जोशी को वित्त अधिकारी राजा मानसिंह तोमर संगीत विवि ग्वालियर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं वित्त अधिकारी राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विवि ग्वालियर महेश कुमार शर्मा को कोष एवं लेखा ग्वालियर के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है।