ब्रिटेन में 33 साल के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को ई-नीलामी साइट इबे पर बिक्री के लिए डाल दिया. इसके बाद उसकी पत्नी के लिए 65,880 पाउंड की बोली लगी. उस व्यक्ति का कहना है कि उसके बीमार होने पर पत्नी ने उसके प्रति कोई "हमदर्दी नहीं दिखायी थी" इसलिए उसने यह कदम उठाया.
वेकफील्ड, यार्कशर के रहने वाले साइमन ओ'केन ने पिछले हफ्ते नीलामी साइट इबे पर अपनी 27 साल की पत्नी लिएंड्रा की तस्वीर डाली और "यूज्ड वाइफ" शीषर्क से विज्ञापन में पत्नी को बेचने के कारण बताए और साथ ही "खरीद" के फायदे एवं नुकसान गिनाए.
अच्छाइयों का जिक्र करते हुए उसने लिखा, "बेहतरीन शारीरिक ढांचा और रसोई के कार्य में कुशल"। जबकि, बुराइयों का जिक्र करते हुए उसने लिखा कि वह समर्पित पत्नी की भूमिका का निर्वाह नहीं कर रही थी।
अगले दिन जब उसकी पत्नी ने यह विज्ञापन देखा तो वह सन्न रह गई। उसकी पत्नी की प्रतिक्रिया थी, "मैं उसे मार देना चाहती हूं।"
वह दो दिन में ही बोली के 65,880 पाउंड पर पहुंचने से हैरान हो गया हालांकि उसकी पत्नी को अगले दिन जब उसके "बिक्री" पर होने का पता चला तो वह "उसे मार डालना चाहती थी."
साइमन ने साथ ही विज्ञापन में लिखा कि अगर कोई उसकी पत्नी के बदले उसे कोई युवा मॉडल की पेशकश करे तो वह उसपर विचार कर सकता है. ब्यूटी थेरेपिस्ट के तौर पर काम करने वाली लिएंड्रा ने कहा, "मैं काफी गुस्से में थी, मैं उसे मार डालना चाहती थी. मेरे कार्यस्थल पर सबने विज्ञापन देखा और वे पागलों की तरह हंस रहे थे. उसने ना केवल मुझे बिक्री के लिए डाला बल्कि मेरी बहुत खराब तस्वीर डाली." साइमन ने कहा कि संभावित विक्रेताओं ने कुछ ने खराब मैसेज भी भेजे लेकिन अधिकतर जवाब हंसाने वाले थे.
ईबे के विज्ञापन हटाने के बाद उसने कहा कि वह इससे निराश है क्योंकि वह खासकर देखना चाहता था कि बोली कितनी उंची लगती है. हालांकि साइमन ने साफ किया कि उसने ऐसा लोगों को हंसाने के लिए किया था. इसके पीछे उसका कोई और मसकद नहीं था.
नहीं दिखाई हमदर्दी तो पति ने नीलामी साइट पर दिया बीवी की बिक्री का विज्ञापन
Place:
लंदन 👤By: Digital Desk Views: 19890
Related News
Latest News
- पॉक्सो एक्ट: बच्चों को यौन अपराधों से सुरक्षा के लिए सख्त प्रावधान
- लिंक्डइन पर डेटा स्क्रैपिंग के लिए सॉफ्टवेयर कंपनी पर जुर्माना
- मोहन सरकार की 2024 की आखिरी कैबिनेट बैठक: 100% सिंचाई कवरेज, एमपी में हर खेत तक पानी पहुंचाने की योजना
- वैज्ञानिकों ने ‘5D मेमोरी क्रिस्टल’ पर संपूर्ण मानव जीनोम संग्रहीत किया, जो अरबों वर्षों तक जीवित रह सकता है
- भारत ने कनाडा के कॉलेजों पर मानव तस्करी के दावों की जांच शुरू की
- पीएम मोदी ने खजुराहो में केन-बेतवा लिंकिंग परियोजना की आधारशिला रखी, एमपी के सीएम मोहन यादव ने उन्हें बुंदेलखंड का 'भागीरथ' बताया