
Place:
भोपाल 👤By: Digital Desk Views: 18484
कई सर्विस प्रोवाईडरों के स्लॉट नहीं हुए बुक
19 सितम्बर 2016। संपदा ई-पंजीयन की वेबसाईट व साफ्टवेयर के सुधार व रख रखाव के कार्य के लिए दो दिन तक बंद रहने के बाद भी सोमवार को सही से काम नहीं किया। इस समस्या के चलते अधिकांश सर्विस प्रोवाइडर रजिस्ट्री कराने के लिए स्लॉट तक बुक नहीं कर सके।
सर्विस प्रोवाइडर संघ के कोषाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि दो दिन में भी साफॅ्टवेयर में सही सुधार नहीं किया गया। हर बार अपग्रेड के नाम पर दो दिन तक सर्वर बंद रखा जाता है, उसके बाद जब शुरू करते हैं तो समस्या जस की तस बनी रहती है। वर्तमान में समस्या यह आ रही है कि क्रेता या विक्रे ता का फोटो गायब हो रहा है या प्रापर्टी का नक्शा फड नहंी हो रहा है। ऐसे में कैसे लोगों की रजिस्ट्री होगी ? रजिस्ट्री कराने आने वाले लोग भी आज दिन भर परेशान होते रहे।