Place:
भोपाल 👤By: Digital Desk Views: 18494
विद्युत आपूर्ति होगी सुनिश्चित
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी प्रणाली का अपग्रेडेशन होगा। इससे जहां उपभोक्ताओं को बेहतर आपूर्ति मिलेगी,वहीं शहरों की वितरण व्यवस्था मजबूत होगी। विद्युत वितरण कंपनी भोपाल एवं ग्वालियर संभाग के 55 शहरों में विभिन्न निर्माण कार्य शुरू किए जाएंगे। ये कार्य एकीकृत पावर विकास योजना (आईपीडीएस) के अंतर्गत होंगे। इस पर कुल खर्च लगभग 482 करोड़ आएगा।
यहां कराए जाएंगे निर्माण कार्य
भोपाल एवं ग्वालियर क्षेत्रान्तर्गत भोपाल, उदयपुरा, रायसेन, दानिशकुंज, मंडीदीप, बैरसिया, विदिशा, बासौदा, सिरोंज, मैंना, ब्यावरा, सारंगपुर, खिलचीपुर, नरसिंहगढ़, पचैर, राजगढ़, बैतूल, भैसदेही, होशंगाबाद, इटारसी, हरदा, पिपरिया, ग्वालियर, डबरा सहित 55 शहरों में एकीकृत पावर विकास योजना योजना के अंतर्गत विभिन्न निर्माण कराए जाएंगे।