भोपाल 13 जून 2022। अखंड भारत मिशन के तत्वाधान में वर्तमान सामाजिक विषमता एवं आपसी सदभाव विषयक विचार गोष्ठी का आयोजन इंडियन कॉफी हाउस न्यू मार्केट भोपाल में किया गया। जिसकी अध्यक्षता डॉ. महेश यादव जी( अमन गाँधी )ने किया । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व चैयरमैन बी.एम.एफ.कॉर्पोरेशन साहबजादा अब्दुल रशीद खान जी ने उपरोक्त विषयक अपने वक्तव्य में कहा कि जन्म के समय व्यक्ति का कोई धर्म नहीं होता वह पहले मानव होता है। हिन्दू या मुस्लिम तो उसे यहां के लोग बना देते हैं और कहा कि यदि कुदरत ने धरती,हवा,जल ये अपने पास न रखे होते तो ये उसे भी एक दूसरे के लिए बन्द कर देते।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. महेश यादव जी ने कहा कि हमें आरएसएस का भेदभाव युक्त, हिन्दू मुस्लिम जैसी आपसी वैमनस्यता का अखंड भारत नहीं चाहिए हमें सम्राट अशोक का शान्ति अहिंसा और अमन का अखंड भारत चाहिए। इसी क्रम में लखनऊ उत्तर प्रदेश से चलकर आए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अचल सिद्धार्थ यादव जी ने कहा कि आखिर हम कब तक इन राजनैतिक लोभियों का शिकार होते रहेंगे हमें अब ये समझ लेना चाहिए कि हमारी इस आपसी लड़ाई का फायदा किसे होता है इसका फायदा केवल लोगों को बहका कर चुनाव में लाभ लेने के लिए किया जाता है । संगठन के राष्ट्रीय महासचिव संतोष कुमार जी ने कहा कि जल्द ही वो एक ऐसी लाइब्रेरी का निर्माण करेंगे कि जहाँ सभी धर्म ग्रन्थों को रखा जाएगा और सभी धर्म के लोगों को उसे पढ़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा । इसके फायदे के विषय में बताते हुए कहा कि यदि सभी को एक दूसरे धर्मों के बारे में उचित जानकारी होगी तो ये झूठे धार्मिक उन्माद फैलाने वाले उपद्रवी बहका नहीं पाएंगे। कार्यक्रम के अंत में संगठन विस्तार का कार्य हुआ जिसमें मो. इब्राहिम को कोषाध्यक्ष मध्यप्रदेश, देवेन्द्र गुबरैले को प्रदेश महासचिव, वसीम यूसुफ, वदूद खान, सोनू यादव को सदस्य मनोनीत किया गया। कार्यक्रम में दाउदी बोहरा समाज संगठन के चीफ मुर्तजा अली जी ने भी शिरकत की।
अखंड भारत निर्माण पर परिचर्चा सम्पन
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 3906
Related News
Latest News
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
- उज्जैन और ग्वालियर के लिए पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा जमीन पर
- भारत ने व्हाट्सएप पर 25 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया
- मंत्रि-परिषद के निर्णय: श्रीकृष्ण पाथेय न्यास गठन और 209 स्टाफ नर्सों की नियुक्ति को मंजूरी
- एचआईवी जीनोम की पहचान के लिए नई फ्लोरोमेट्रिक तकनीक विकसित
- भारत को वैश्विक वित्तीय केंद्र बनाने की दिशा में एक कदम है गिफ्ट सिटी - मुख्यमंत्री डॉ. यादव