उरी हमले को लेकर मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने बुधवार को पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला. चौहान ने कहा कि पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जाएगा, उसको नानी याद आ जाएगी.
दरअसल, धार में पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रशिक्षण महाभियान के अंतर्गत बीजेपी का प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया गया जिसमें नंदकुमार सिंह चौहान, पूर्व केन्द्रीय मंत्री विक्रम वर्मा, सांसद सावित्री ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना बघेल, संभागीय संगठन मंत्री शैलेन्द्र बरुआ, जिलाध्यक्ष राज बर्फा सहित बड़ी संख्या में पूरे जिले से पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए.
चौहान ने प्रशिक्षण वर्ग को पूरे प्रदेश में पहला अनूठा प्रयास बताया और कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण वर्ग प्रदेश के अन्य जिलों में भी आयोजित किए जाएंगे. साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का युग मार्केटिंग का युग है और पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को सरकार की योजनाओं का प्रचार करना चाहिए.
वहीं इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए देश के हालातों को लेकर कहा कि पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जाएगा और उसको नानी याद आ जाएगी. साथ ही उन्होंने राहुल गांधी के बयान ईवेंट मैनेजमेंट से जंग नहीं जीती जाती, इस पर पलटवार करते हुए कहा कि तो क्या खाटला सभा से जंग जीती जाती है.
पाकिस्तान को नानी याद कर देगा भारत : नंदकुमार सिंह चौहान
Place:
भोपाल 👤By: Digital Desk Views: 17375
Related News
Latest News
- नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स 2024: भारत ने शीर्ष 50 में बनाई जगह
- इंडियन ऑयल ने मथुरा के ऐतिहासिक जल निकायों के जीर्णोद्धार के लिए ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
- मोहन सरकार का न्यू ईयर गिफ्ट: कर्मचारियों को मिलेगा बढ़ा हुआ डीए, सैलरी में बंपर इज़ाफा
- इंजीनियरिंग की अधिकता: भारत के रोजगार संकट की नई कहानी, अधिक इंजीनियर, कम नौकरियां
- भारत-रूस ने सैन्य अभ्यास और रक्षा सहयोग बढ़ाने पर जताई सहमति
- ‘कला के लिए कोई बंधन नहीं होता, उसकी कोई सीमा नहीं होती; आप बस इससे जुड़ते हैं’- फिल्मकार मधुर भंडारकर