×

गूगल बाबा हुए 18 साल के बांके जवान

News from Bhopal, Madhya Pradesh News, Heritage, Culture, Farmers, Community News, Awareness, Charity, Climate change, Welfare, NGO, Startup, Economy, Finance, Business summit, Investments, News photo, Breaking news, Exclusive image, Latest update, Coverage, Event highlight, Politics, Election, Politician, Campaign, Government, prativad news photo, top news photo, प्रतिवाद, समाचार, हिन्दी समाचार, फोटो समाचार, फोटो
Place: Delhi                                                👤By: वेब डेस्क                                                                Views: 24911

आज आपके फेवरेट गूगल का जन्मदिन है, जो आज 18 साल का बांका नौजवान हो गया है. इस खास मौके पर गूगल ने खुद के लिए एक डूडल भी तैयार किया है. भारत में गूगल को गूगल बाबा भी कहते है जो सब जानता हैं.



1998 में गूगल ने अपना पहला जन्मदिन मनाया था, लेकिन तारीख को लेकर बहस जारी थी. पिछले कुछ सालों में ये तय हो गया है कि गूगल आधिकारिक रूप से 27 सितंबर को ही अपना जन्मदिन मनाएगा. साल 2006 के बाद से गूगल इसी दिन अपना जन्मदिन मनाते आया है. इस हिसाब से आज गूगल का 18वां जन्मदिन है.



गूगल को अंग्रेजी में लिखा जाता है google, लेकिन असल में यह googol की गलत स्पेलिंग है.



पेज और ब्रेन ने पहले इसका नाम बैकरब रखा था, 1997 में कंपनी ने डोमेन रजिस्टर कराया और इसका नाम गूगल रख दिया गया.



30 अगस्‍त 1998 को गूगल ने पहली बार डूडल बनाया था.



गूगल के हेड ऑफिस में 200 बकरियों को घास काटने के लिए रखा गया है. इनका काम गूगल के लॉन में घास काटना है. क्‍योंकि मशीन से इस काम को करने से धुंआ निकलता है जो कर्मचारियों की सेहत के लिए अच्‍छा नहीं है.





Related News

Latest News


Global News