
आज आपके फेवरेट गूगल का जन्मदिन है, जो आज 18 साल का बांका नौजवान हो गया है. इस खास मौके पर गूगल ने खुद के लिए एक डूडल भी तैयार किया है. भारत में गूगल को गूगल बाबा भी कहते है जो सब जानता हैं.
1998 में गूगल ने अपना पहला जन्मदिन मनाया था, लेकिन तारीख को लेकर बहस जारी थी. पिछले कुछ सालों में ये तय हो गया है कि गूगल आधिकारिक रूप से 27 सितंबर को ही अपना जन्मदिन मनाएगा. साल 2006 के बाद से गूगल इसी दिन अपना जन्मदिन मनाते आया है. इस हिसाब से आज गूगल का 18वां जन्मदिन है.
गूगल को अंग्रेजी में लिखा जाता है google, लेकिन असल में यह googol की गलत स्पेलिंग है.
पेज और ब्रेन ने पहले इसका नाम बैकरब रखा था, 1997 में कंपनी ने डोमेन रजिस्टर कराया और इसका नाम गूगल रख दिया गया.
30 अगस्त 1998 को गूगल ने पहली बार डूडल बनाया था.
गूगल के हेड ऑफिस में 200 बकरियों को घास काटने के लिए रखा गया है. इनका काम गूगल के लॉन में घास काटना है. क्योंकि मशीन से इस काम को करने से धुंआ निकलता है जो कर्मचारियों की सेहत के लिए अच्छा नहीं है.