वसुधैव कुटुंबकम की भावना ही श्रेष्ठता और विश्व को एकजुट रखने की भावना के साथ सम्पन्न हुआ PRSI भोपाल का जनसम्पर्क दिवस कार्यक्रम

News from Bhopal, Madhya Pradesh News, Heritage, Culture, Farmers, Community News, Awareness, Charity, Climate change, Welfare, NGO, Startup, Economy, Finance, Business summit, Investments, News photo, Breaking news, Exclusive image, Latest update, Coverage, Event highlight, Politics, Election, Politician, Campaign, Government, prativad news photo, top news photo, प्रतिवाद, समाचार, हिन्दी समाचार, फोटो समाचार, फोटो
Place: भोपाल                                                👤By: prativad                                                                Views: 2961

PRSI भोपाल का राष्ट्रीय जनसम्पर्क दिवस के उपलक्ष्य में विशेष व्याख्यान और सम्मान समारोह सम्पन्न
जनसम्पर्क और संचार विशेषज्ञों का किया गया सम्मान
23 अप्रैल 2023। राष्ट्रीय जनसम्पर्क दिवस के अवसर पर पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया भोपाल चैप्टर के तत्वावधान में रविवार को विशेष व्याख्यान एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनसंपर्क के परिप्रेक्ष्य में जी-20 और भारतीय मूल्य विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन हुआ। जी-20 और भारतीय मूल्य विषय पर व्याख्यान देते हुए वरिष्ठ पत्रकार मुकेश भारद्वाज ने कहा कि हम मुश्किल दौर से गुजर रहे है इसमें शांत रहना ही बेहतर विकल्प प्रतीत होता है। इंसान पहचान के संकट में फंसा हुआ है। भारत में व्यक्ति आज भी धर्म, जाति और वर्ग व्यवस्था से जूझ रहा है। वहीं रंगकर्मी व लेखक ओम कटारे ने कहा कि थियेटर ऐसी विधा है जो लोगों और मूल्यों को जोड़ने का काम काम करती है।

इस दौरान अंतरराष्ट्रीय फिल्म समीक्षक अजीत राय ने कहा कि आज के समय में जितनी भी बौद्धिक विधाएं हैं उसमें वसुधैव कुटुंबकम का ही समावेश है। जो भी फ़िल्म निर्माणकर्ता सिनेमा बनाते हैं उसमें वसुधैव कुटुम्बकम का भाव रहता है परंतु राष्ट्र की सीमाओं से यह टकराती है। उन्होंने कहा कि इतिहास की किताब से सच हटा सकते है फिल्मों से नहीं। हिंदुस्तान में सिनेमा ही ऐसी कला है जिसमें मूल्यों की बात नज़र आती है। वहीं वरिष्ठ पत्रकार गिरिजा शंकर ने कहा कि किसी भी संगठन में वर्चस्व और सहयोग की भावना मूल में होती है जिसमें सहयोग हमेशा हावी रहता है इसी भावना से संगठन बनते और बढ़ते है। जी- 20 और भारतीय मूल्य की भी मूल अवधरणा भी यही है। इस अवसर पर पीआरएसआई भोपाल चैप्टर ने जी-20 और भारतीय मूल्य जनसम्पर्क के परिप्रेक्ष्य में जनसंपर्क स्मारिका का लोकार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान जनसंपर्क एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले जनसंपर्क और संचार विशेषज्ञों का सम्मान भी किया गया।
पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया, भोपाल के अध्यक्ष एवं नेशनल काउंसिल मेंबर श्री मनोज द्विवेदी ने स्वागत भाषण दिया। सचिव पंकज मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष केके शुक्ला, पीईआरएसआई के नेशनल काउंसिल सदस्य, श्री विजय बोन्द्रीय, प्रकाश साकल्ले, अविनाश बाजपेयी, योगेश पटेल, दिनेश शुक्ल, सुयश भट्ट, सहित भोपाल चेप्टर के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

पीआरएसआई द्वारा लोक संपर्क सम्मान से सम्मानित पत्रकार :
जनसंपर्क एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य के लिए अपर संचालक (जनसंपर्क) सुरेश चंद्र गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार दिनेश गुप्ता, पत्रकार सुश्री श्रावणी सरकार एवं सुश्री श्रुति तोमर को लोकसम्पर्क सम्मान प्रदान किया गया।




class="setborder" style="" alt="Madhya Pradesh, प्रतिवाद समाचार, प्रतिवाद, MP News, Madhya Pradesh News, Hindi Samachar, prativad.com" />

Related News

Global News