
युवाओ की पहल, कॉप्स ने दिया भोपाल को पर्यावरण बचाने का सन्देश
क्लीन अवर प्लेनेट सोसाइटी द्वारा, मध्य प्रदेश इको टूरिज्म बोर्ड के संयुक्त तत्वाधान से, 147वें गाँधी जयंती के अवसर पर केरवा जंगल रिसार्ट में "ग्रीन पिकनिक" का आयोजन किया। इस आयोजन में 30 से अधिक कार्यकर्ताओ ने भाग लिया जिनमे स्टूडेंट्स, युवा उध्यमी शामिल हुए।
"COPS" (क्लीन अवर प्लेनेट सोसाइटी) एक युवाओ का संगठन है जो जंगल एवं पर्यटन स्थलों की सफाई के उद्देश्य से कम कर रहे है। इस पहल का उद्देश्य लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना एवं पर्यटकों द्वारा की गयी गन्दगी को रोकना है। इस पहल के अंतर्गत हमने अबतक बोट क्लब एवं सेर सपाटा में सफाई अभियान चलाया जिस अलग अलग स्तर पर काफी सराहा गया।
एको टूरिज्म बोर्ड के मेनेजर अरुण राय ने कोप्स की प्रशंसा करते हुए कहा की "यह एक बहुत हु सराहनीय कदम है। युवाओ द्वारा प्रकृति एवं पर्यावरण के बचाव क लिए इस प्रकार आगे आते हुए देखना सचमुच एक अद्भुत अनुभव था"।
कार्यकर्ताओ ने वहां पिकनिक मानाने आये परिवारों को भी सफाई के कार्य में शामिल किया एवं आगे भी सेहेयोग करने की विनती की।