3 अक्टूबर 2016, इटली के एक युवक-युवती में पहले दोस्ती हुई, फिर प्यार हुआ और जब दोनों का रिश्ता शादी की बात तक पहुंचा तो उन्होंने हिंदू रीति-रिवाज से सात जन्म में बंधने का फैसला किया. इसके लिए उन्होंने पैसे इकट्ठा किए और एमपी के खजुराओ पहुंचकर हमेशा के लिए एक हो गए.
इस कमाल की शादी में दूल्हा-दुल्हन के घरवाले शरीक नहीं हो सके, ऐसे में स्थानीय लोग ही परिवार बन विवाह में शरीक हुए.
दरअसल, एमपी के छतरपुर जिले के विश्व पर्यटन स्थल खजुराहो में विदेशी सैलानियों के शादी करने का चलन बढ़ गया है. स्पेन से भी एक जोड़ा खजुराहो पहुंचा और यहां पर रविवार को मतगेश्वर मंदिर में अग्नि को साक्षी मानकर पूरे विधि विधान के साथ शादी रचा ली. इस मौके पर दोनों ही बेहद खुश नजर आ रहे थे.
दूल्हे मस्सिमो और दुल्हन एलेओनोरा ने बताया कि वो एक-दूसरे के साथ काफी सालों से रिश्ते में हैं. दोनों में ही हिन्दू रीति-रिवाजों को लेकर खास आकर्षण था. ऐसे में उन्होंने जब शादी करने का मन बनाया तो इसके लिए भी उन्होंने भारत और हिन्दू विवाह के रीति-रिवाज को ही चुना.
वहीं मंदिर के पंडित अशोक मिश्रा का कहना है कि पिछले कुछ सालों में ऐसे सैलानियों की संख्या बढ़ गई है, जो खजुराहो शादी करने के लिए आते हैं. उन्होंने बताया कि ऐसा ये पर्यटक हिन्दू विवाद के रीति रिवाजों से आकर्षित होकर कर रहे हैं.
इटली के जोड़े ने की हिंदू रीति-रिवाज से शादी और स्थानीय लोग बने बाराती
Place:
खजुराओ 👤By: वेब डेस्क Views: 24435
Related News
Latest News
- मोहन सरकार की 2024 की आखिरी कैबिनेट बैठक: 100% सिंचाई कवरेज, एमपी में हर खेत तक पानी पहुंचाने की योजना
- वैज्ञानिकों ने ‘5D मेमोरी क्रिस्टल’ पर संपूर्ण मानव जीनोम संग्रहीत किया, जो अरबों वर्षों तक जीवित रह सकता है
- भारत ने कनाडा के कॉलेजों पर मानव तस्करी के दावों की जांच शुरू की
- पीएम मोदी ने खजुराहो में केन-बेतवा लिंकिंग परियोजना की आधारशिला रखी, एमपी के सीएम मोहन यादव ने उन्हें बुंदेलखंड का 'भागीरथ' बताया
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस पर साधा निशाना: बाबा साहब अंबेडकर के प्रति दोहरा रवैया उजागर
- एम्स भोपाल ने बच्चों के रक्त कैंसर का सफल हापलो-आइडेंटिकल बोन मैरो ट्रांसप्लांट कर इतिहास रचा