अक्टूबर 4, 2016, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष व सांसद नंदकुमारसिंह चौहान ने खरगौन में जिला व नगर मंडल पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम भाग्यशाली हैं जो हमें देश-प्रदेश में नरेंद्र मोदी व शिवराजसिंह चौहान जैसे नेता मिले हैं। मोदीजी न सिर्फ देश के नेता है बल्कि वैश्विक नेता है जिन्होंने अपने काम के दम पर देश का नाम पूरे विश्व में रोशन किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नापाक पाकिस्तान को उरी हमले का ऐसा करारा जवाब दिया है कि पाकिस्तान अभी तक सदमे से बाहर नहीं निकल पाया है। भारत ने सार्क सम्मेलन का बहिष्कार किया तो अन्य देश ने भी सम्मेलन का बहिष्कार कर दिया। यह मोदी जी के कुशल नेतृत्व की परिणाम है कि आज सभी देश भारत के साथ कार्य करें और जिले की सभी विधानसभा सीटों पर पार्टी की जीत सुनिश्चित करें।
श्री चौहान ने नवगठित जिला कार्यकारिणी पदाधिकारियों का सम्मान कर उन्हें राष्ट्र व संगठन के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने की शपथ दिलाई। उन्होंने ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रेरणा पुंज पं. दीनदयालजी उपाध्याय की जन्म शताब्दी को हमारे केन्द्रीय नेतृत्व ने गरीब कल्याण वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से गरीबों के कल्याण हेतु निरंतर कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी विश्व की सबसे बड़ी राष्ट्रवादी पार्टी है जो राष्ट्र के लिए कार्य करती है। जिसका लक्ष्य पहले भारत माता, फिर दल व अंतिम में परिवार के लिए कार्य करना है। श्री चैहान ने आगामी चुनावों में पार्टी को समस्त विधानसभा सीटें जिताने के लिए अभी से जुट जाने का आव्हान करते हुए कहा कि जिले में बीते चुनावों में जो खोया उसका चिंतन, विश्लेषण करना चाहिए। संगठन पदाधिकारी व कार्यकर्ता नवीन ऊर्जा व ताकत के साथ कदम से कदम मिलाकर कार्य करेंगे।
मोदी और शिवराज जैसा करिश्माई नेता किसी दल में नहीं- नंदकुमारसिंह चौहान
Place:
खरगोन 👤By: वेब डेस्क Views: 17510
Related News
Latest News
- नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स 2024: भारत ने शीर्ष 50 में बनाई जगह
- इंडियन ऑयल ने मथुरा के ऐतिहासिक जल निकायों के जीर्णोद्धार के लिए ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
- मोहन सरकार का न्यू ईयर गिफ्ट: कर्मचारियों को मिलेगा बढ़ा हुआ डीए, सैलरी में बंपर इज़ाफा
- इंजीनियरिंग की अधिकता: भारत के रोजगार संकट की नई कहानी, अधिक इंजीनियर, कम नौकरियां
- भारत-रूस ने सैन्य अभ्यास और रक्षा सहयोग बढ़ाने पर जताई सहमति
- ‘कला के लिए कोई बंधन नहीं होता, उसकी कोई सीमा नहीं होती; आप बस इससे जुड़ते हैं’- फिल्मकार मधुर भंडारकर