×

दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्यरत एनजीओ को सरकारी अनुदान के लिये एसबीआई में खाता खोलना अनिवार्य किया गया

Place: भोपाल                                                👤By: prativad                                                                Views: 587

22 सितंबर 2023। राज्य सरकार ने दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्यरत एनजीओ अर्थात नान गवर्मेन्ट आर्गनाईजेशन्स के लिये अनिवार्य कर दिया है कि वे सरकारी अनुदान के लिये स्टेट बैंक आफ इण्डिया में सीएनए यानि सेंट्रल नोडल एजेन्सी जीरो बेलेन्स सब्सीडरी अकाउण्ट खुलवायें। भारत सरकार बिना सीएनए खाता के अनुदान राशि नहीं जारी करेगी।

इस संबंध में राज्य के सामाजिक न्याय विभाग ने सभी जिला कलेक्टरों को जारी निर्देश में कहा है कि केंद्र सरकार ने दीनदयाल दिव्यांगजन पुनर्वास योजना की संशोधित गाईड लाईन्स जारी कर दी है। इसमें आधार कार्ड एवं यूनिक डिसेबिलिटी आईडेंटिटी कार्ड तो अनिवार्य किया ही गया है साथ ही जिलों में संस्थाओं में दर्ज दिव्यांग बच्चों के शत-प्रतिशत दिव्यांगता आईडी कार्ड तैयार कराने की हिदायत दी है।

गाईड लाईन्स में बताया गया है कि एनजीओ का सीएनए खाता, मेंन्डेट फार्म, केवायसी सी डिटेल्स तथा नेशनल हेंडीकेप्ड फाईनेंस एण्ड डेवलपमेंट कारपोरेशन से मेपिंग के पश्चात केंद्र सरकार द्वारा अनुदान जारी किया जायेगा।

प्रदेश में 29 संस्थायें कार्यरत :
दीदयाल दिव्यांगजन पुनर्वास योजना के अंतर्गत दिव्यांगता के क्षेत्र में प्रदेश के तेरह जिलों में कुल 29 संस्थायें कार्यरत हैं। इनमें जबलपुर जिले के अंतर्गत छह संस्थायें यथा आशा आवा केंद्र, महाकौशल नव ज्योति संस्था, विकलांग सेवा भारती, राजीव कुमार समाज कल्याण ग्राम विकास शोध संस्थान, चंदन पुनर्वास एवं अनुसंधान, जस्टिस तन्खा मेमोरियल एवं मुदित पुनर्वास केंद्र कार्यरत हैं। सतना जिले में स्नेह

सदन सोशल वेलफेयर सोसायटी कार्यरत है जबकि सीधी जिले में गोपद विकलांग शिक्षा विकास समिति है। रीवा जिले में स्नेह शिक्षण एवं मानव सेवा संस्थान, विदिशा जिले में राजुल विकलांग पालक अभिभावक उत्थान समिति व उम्मीद शिक्षण समिति, भोपाल जिले में उमंग गौरवदीप वेलफेयर सोसायटी व संपूर्ण सोसायटी, उज्जैन जिले में नागदा जैनिथ सोशल वेलफेयर सोसायटी व डाटर्स आफ सेंट थामस

सोसायटी, इंदौर जिले में संवेदना बौध्दिक विकास केंद्र, श्रीश्री उत्कर्ष समिति, नि:शक्तजन आधार वेलफेयर सोसायटी व मूक बधिर संगठन, ग्वालियर जिले में ऐहसास संस्थान व रमन शिक्षा समिति, दतिया जिले में अजय मेमोरियल ट्रस्ट, नर्मदापुरम जिले में भविष्य डांस प्रशिक्षण एवं सोशल वेलफेयर समिति, संज्ञा शिक्षण एवं समाज कल्याण समिति, ऐनिबेसेंट मेमोरियल संस्थान, भिण्ड जिले में बलरंग शिवम शिक्षा प्रसार समिति और शाजापुर जिले में अंकुर प्रगतिशील महिला केंद्र कार्यरत है।

- डॉ. नवीन जोशी

Related News

Global News