एमपी में लाडली बहना, राजस्थान में लुट गई बहना : अनुराग ठाकुर

News from Bhopal, Madhya Pradesh News, Heritage, Culture, Farmers, Community News, Awareness, Charity, Climate change, Welfare, NGO, Startup, Economy, Finance, Business summit, Investments, News photo, Breaking news, Exclusive image, Latest update, Coverage, Event highlight, Politics, Election, Politician, Campaign, Government, prativad news photo, top news photo, प्रतिवाद, समाचार, हिन्दी समाचार, फोटो समाचार, फोटो
Place: भोपाल                                                👤By: prativad                                                                Views: 1236

कांग्रेस फेल, कांग्रेस की गारंटियां भी फेल
एमपी में लाडली बहना, राजस्थान में लुट गई बहना
कांग्रेस राज में गहलोत सरकार की ?गृहलूट? मची है
छत्तीसगढ़ में सट्टा खेलो, भू-पे करो
झूठे दावे, झूठे वादे,कांग्रेस के नहीं है नेक इरादे
हिमाचल ठगा, कर्नाटक ठगा, ठग लिया पूरा राजस्थान, झूठी गारंटियों का पहन के चोला फिर ठगने निकला कांग्रेस हाई कमान : अनुराग ठाकुर

5 नवंबर 2023। कांग्रेस पार्टी झूठी है उसकी गारंटियां भी झूठी हैं। कांग्रेस फेल उसकी गारंटियां भी फेल। कांग्रस ने हिमाचल में सात गारंटियों में से एक को भी पूरा नहीं किया। न 1500 रुपए बहनों के खाते में अभी तक आए न दूध का दाम 100 रुपए लीटर किया गया। मध्यप्रदेश में अब चुनाव है तो कांग्रेस नया चोला पहनकर नई गांरटियां दे रही है। किसानों का कर्ज माफी की गारंटी पूरी नही की गई, युवाओं को रोजगार नहीं दिया गया। जनता समझदार है वो कांग्रेस के झासे में नहीं आएगी। यह बात केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने प्रदेश मीडिया सेंटर में पत्रकार-वार्ता में कही।

राहुल गांधी की एक भी गारंटी पूरी नहीं
श्री ठाकुर ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने 15 महीने के शासनकाल में एक भी गारंटी को पूरा नहीं किया। राहुल गांधी जी ने मध्यप्रदेश में आकर कहा था सभी किसानों की कर्ज माफ कर दिया जाएगा। 2 लाख का कर्ज माफ की गारंटी को पूरा नहीं किया गया। बेरोजगारी भत्ता देने की गारंटी भी फेल हो गई। यहां तक की कांग्रेस ने प्रदेश में कन्यादान योजना तक में 51 हजार रुपए देने का वादा तक पूरा नहीं किया।

युवाओं के साथ भाजपा सरकार
श्री ठाकुर ने कहा कि मध्यप्रदेश में युवाओं को रोजगार देने की दिशा में कई सार्थक कदम भाजपा सरकार ने उठाए। युवाओं को लर्निंग के सार्थ अर्निंग के तौर पर मुख्ममंत्री सीखो कमाओ योजना का लाभ युवाओं को मिल रहा है। यह भाजपा सरकार की सोच बताती है कि युवाओं को किस तरह से आगे बढ़ाकर प्रदेश को विकसित राज्य की दिशा में लगातार आगे बढ़ाना है। कांग्रेस के शासनकाल में मध्यप्रदेश बीमारू राज्य था, लेकिन अब भाजपा राज में बेमिसाल राज्य बन गया है।

पांच साल 80 करोड़ लोगों को मिलेगा मुफ्त राशन
श्री ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कोरोना काल में केवल एक ही बात की चिंता की कोई गरीब भूखा नहीं सोए। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अब आने वाले पांच साल तक और 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने की घोषणा शनिवार को छत्तीसगढ़ में की है। उज्वला योजना हो या किसानों के बैंक खाते में सीधे रुपए आने का इसका फायदा मध्यप्रदेश की जनता को भी बड़े स्तर पर मिल रहा है।

एमपी में महिलाओं का सम्मान, राजस्थान में अपमान
श्री ठाकुर ने कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार लाड़ली बहना योजना के माध्यम से महिलाओं का सशक्तिकरण कर रही है, उन्हें आर्थिक तौर पर मजबूत बना रही है, वहीं राजस्थान में कांग्रेस सरकार के राज में महिला अत्याचार चरम पर है। राजस्थान में महिला उत्पीड़न के कांग्रेस के शासनकाल में 2 लाख से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। महिलाओं का राजस्थान में तिरस्कार किया जा रहा और मध्यप्रदेश में पुरस्कार दिया जा रहा। लाड़ली बहना योजना हो या लाडली लक्ष्मी योजना कई योजनाएं मध्यप्रदेश में महिलाओं को मजबूत कर रही हैं।

छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार करो, भू-पे करो
श्री ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में तो अब यह कहावत चल पड़ी है कि भ्रष्टाचार करो भू-पे करो। प्रदेश में 508 करोड़ का महादेव ऐप सट्टा घोटाले ने वहां के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सारी पोल खोलकर रख दी है। इसके पहली भी गोबर,गोठान और शराब घोटाला छत्तीसगढ़ में सामने आ चुके हैं। छत्तीसगढ़ सरकार में हो रहे घोटालों से वहां की जनता समझ चुकी है कि कांग्रेस में गारंटियां नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार की दुकान फल फूल रही है।

कांग्रेस की 7 गारंटियां फेल
श्री ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सात गारंटियां फेल हो गई। महिलाओं को 1500 रुपए हर महीने की गारंटी पूरी नहीं हुई। 1 लाख नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन 1 हजार को भी नौकरी नहीं दी गई। गोबर 2 रुपए किलो और दूध उत्पादकों से 100 रुपए लीटर दूध खरीदा जाएगा यह गारंटी भी अधूरी है। श्री ठाकुर ने कहा 300 यूनिट बिजली फ्री की गारंटी दी गई थी, लेकिन गारंटी नहीं हो पाई पूरी। 680 करोड़ का स्टार्टअप फंड का देंने की गांरटी दी गई थी, लेकिन 60 करोड़ भी मिल जाते तो बड़ी बात थी। श्री ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने मोबाइल क्लीनिक से हर गांव में मुफ्त इलाज की गारंटी दी गई थी, लेकिन लोगों को बाहर इलाज करना पड़ रहा है। बागवानों को कहा गया था कि बागवान खुद फलों का दाम तय करेंगे, लेकिन अभी तक गांरटी पर कांग्रेस सरकार का कोई ध्यान नहीं है। श्री ठाकुर ने कहा कि झूठे दावे, झूठे वादे,कांग्रेस के नहीं है नेक इरादे इसलिए चुनावों में कांग्रेस पर भरोसा नहीं करें और भाजपा प्रत्याशियों को जिताकर प्रदेश के विकास को जो रास्ता खुला है उसे चालू रखे।


Join WhatsApp Channel


Madhya Pradesh, www.mpinfo.orgए prativad.com

Related News

Global News