×

आईसेक्ट एस्पायर अवॉर्ड में मोटिवेशनल स्पीकर और बिजनेस कोच उज्जवल पाटनी ने दिए सक्सेस के मंत्र

News from Bhopal, Madhya Pradesh News, Heritage, Culture, Farmers, Community News, Awareness, Charity, Climate change, Welfare, NGO, Startup, Economy, Finance, Business summit, Investments, News photo, Breaking news, Exclusive image, Latest update, Coverage, Event highlight, Politics, Election, Politician, Campaign, Government, prativad news photo, top news photo, प्रतिवाद, समाचार, हिन्दी समाचार, फोटो समाचार, फोटो
Place: भोपाल                                                👤By: prativad                                                                Views: 1318

कार्यक्रम में सांस्कृतिक गतिविधियों की कड़ी में म्यूजिकल नाइट का आयोजन हुआ जिसमें डेरेक नेथनील के बैंड द्वारा लाइव परफॉर्मेंस दी गई
विभिन्न कैटेगरीज में 110 एम्पलाइज को प्रदान किए गए अवॉर्ड

2 दिसंबर 2023। एम्पलाईज के अचीवमेंट्स को सेलिब्रेट करने और उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आईसेक्ट समूह द्वारा एस्पायर अवॉर्ड का आयोजन शनिवार को होटल ताज में आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में मोटिवेशनल स्पीकर और इंटरनेशनल बिजनेस कोच डॉ. उज्जवल पाटनी का "मास्टरक्लास फॉर पीक परफॉर्मेंस" विषय पर सेशन का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने सफलता के कई मंत्र सभी के साथ साझा किए। उन्होंने कोर (C.O.R.E) लीडर स्ट्रैट्जी के जरिए बताया कि एक संस्थान अपने अच्छे एम्पलाइज में चार बातों को खोजता है जिसमें पहली है ? कमीटेड टू कंपलीशन यानी ऐसे एम्पलाइज जो कार्य को पूरा करने की सोच रखें न कि टाल मटोल करे, दूसरी ? ऑर्गनाइजेशन फर्स्ट यानी ऐसे एम्पलाइज संस्थान में हमेशा तरक्की करते हैं जो संस्थान को फर्स्ट प्रायोरिटी पर रखते हैं, तीसरा ? रोल मॉडल फॉर अदर्स यानी जीवन इस प्रकार जिएं कि बाकियों के लिए प्रेरणा बन जाएं, चौथा ? एक्सीलेंस ओरियंटेड यानी कार्य को बेहतर से बेहतरीन तरीकों से करने की सकारात्मक सोच रखने वाले।

साथ ही उज्जवल पाटनी ने सफलता की 12 आदतें भी साझा की जो कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में अपनाए तो वह सफलता जरूर पाएगा। इन आदतों में दिन की शुरुआत आभार से करें, जो पाना चाहते हैं उसके लिए रोज प्रार्थना करें, दिन के कार्यों को प्रायोरटाइज करें, स्वयं को श्रेष्ठतम तरीके से दूसरों के सामने रखें जिसमें अपनी पर्सनेलिटी से लेकर ड्रेस अप को बेहतर रखने का प्रयास हो, स्वयं का सेल्फ ऑडिट रोज करें, प्रत्येक दिन एक नया गोल बनाएं और पूरा करने का प्रयास करें, द एक्स्ट्रा माइल लीडर, द ओनरशिप मेंटेलिटी लीडर्स, द कस्टमर सेंट्रिक लीडर और द टीम बिल्डर लीडर।

इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत आईसेक्ट के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी के स्वागत वक्तव्य से हुई। उन्होंने अपने वक्तव्य में आईसेक्ट की 38 साल की यात्रा का जिक्र करते हुए भविष्य की संभावनाओं की बात की। उन्होंने देशभर से आए आईसेक्ट के सभी एम्पलाईज को धन्यवाद दिया एवं आज सम्मानित होने वाले साथियों को शुभकामनाएं दीं। वहीं, आईसेक्ट समूह के चेयरमैन श्री संतोष चौबे ने अपने वक्तव्य में कहा कि आईसेक्ट की यात्रा 6-7 लोगों के साथ शुरू हुई थी, आज यह यात्रा 2500 से अधिक साथियों तक पहुंच गई है। इन्हीं साथियों की मदद से हमने सभी कठिनाइयों को पार किया है। यहां तक की कोविड के मुश्किल समय को पार किया है। इस वर्ष हमने एसजीएसयू के रूप में छठवें विश्वविद्यालय की शुरुआत की है, रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हिंदी का अंतरराष्ट्रीय केंद्र बना रहे हैं जो भारतीय संस्कृति के लिए कार्य करेगा। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में आईसेक्ट के नॉर्थ ईस्ट और दक्षिण भारत से आए साथियों का विशेष स्वागत किया जहां आईसेक्ट तेजी से अपने कार्य का विस्तार कर रहा है।

इसके बाद कार्यक्रम में विभिन्न कैटेगरीज में आईसेक्ट के 110 एम्पलाइज को अवॉर्ड प्रदान किए गए। साथ ही कार्यक्रम में सांस्कृतिक गतिविधियों का भी आयोजन किया गया जिसमें आईसेक्ट संस्थान के एम्पलाइज द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सिगिंग-डांसिंग इत्यादि टैलेंट को मंच पर पेश किया। शाम के सत्र में म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया गया जिसमें डेरेक नेथनील के बैंड द्वारा लाइव परफॉर्मेंस दी गई। कार्यक्रम में इस दौरान आईसेक्ट समूह की एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट डॉ. पल्लवी राव चतुर्वेदी, आईसेक्ट विश्वविद्यालय समूह की निदेशक डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स एवं आईसेक्ट समूह के अन्य पदाधिकारी समेत भोपाल एवं देशभर से आए आईसेक्ट के साथी उपस्थित रहे।

Join WhatsApp Channel


Madhya Pradesh, News, MP Breaking, Hindi Samachar, prativad.com

Related News

Global News