
10 अक्टूबर 2016, शहर के जाने माने हौम्योपैथ चिकित्सक एवं अंतरराष्ट्रीय वक्ता डॉ. ताजवर मोहम्मद खान को मॉस्को में 14 व 15 अक्टूबर को आयोजित होने वाली दो दिवसीय यूरो एशियन कान्फ्रेंस ऑन हौम्योपैथिक मेडीसिन में अपना व्याख्यान देने आमंत्रित किया गया है। इस कान्फ्रेंस का आयोजन डूमा नेशनल मेडीकल चेम्बर, मॉस्को तथा रशियन हौम्योपैथिक सोसायटी द्वारा किया जा रहा है। वे ब्रांकाइल अस्थमा क्योर्ड थ्रू क्रॉस एण्ड लांजिट्यूडनल सेक्शन स्टडी ऑफ द पेशेंट विषय पर अपनी शोध व अनुभवों को साझा करेंगे।
पूर्व में डॉ. खान वर्ष 2013 में यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्ट लंदन में रेस्पिरेटरी डिजीज विषय पर एवं वर्ष 2014 में रॉयल सोसायटी ऑफ मेडीसिन, लंदन द्वारा आयोजित कान्फ्रेंस में स्किन डिजीज विषय पर व्याख्यान दे चुके हैं।
प्रोफेसर ताजवर मोहम्मद खान आरकेडीएफ कॉलेज ऑफ होम्योपैथी के पूर्व प्राचार्य हैं तथा वर्तमान में हेनीमन कॉलेज ऑफ होम्योपैथी, लंदन में गाईड व मेंटर हैं।