22 दिसंबर 2023। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
मध्य प्रदेश में जारी मत्रिमंडल गठन की कवायद के बीच मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की। बता दे कि मुख्यमंत्री बनने के बाद मोहन यादव की प्रधानमंत्री मोदी से यह पहली मुलाकात है। सीएम यादव के साथ उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में आज या कल में मंत्रियों के नाम को लेकर अंतिम फैसला होना है। ऐसे में पीएम मोदी के साथ मोहन यादव की यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। वहीं यादव ने से पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी मुलाकात की थी।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से आज नई दिल्ली में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सौजन्य भेंट की।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 22, 2023
प्रधानमंत्री जी से मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मध्यप्रदेश के विकास और जनहित से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के संबंध में चर्चा कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।? pic.twitter.com/53Mau9Feer
जल्द हो सकता है मंत्रिमंडल गठन
मुख्यमंत्री मोहन यादव की पीएम मोदी और अमित शाह से हुई इस मुलाकात के बाद अब इन संभावनाओं को बल मिला है कि जल्द ही प्रदेश में मोहन मंत्रिमंडल का गठन कर लिया जाएगा।