एक करोड़ के फर्जी बिलों के भुगतान की शिकायत पर दो मानचित्रकार व कर्मचारी की होगी विभागीय जांच

Place: भोपाल                                                👤By: prativad                                                                Views: 1190

23 जनवरी 2024। राज्य के जल संसाधन संभाग पन्ना में पदस्थ सहायक मानचित्रकार अश्विनी कुमार श्रीवास्तव एवं सहायक ग्रेड-3 कर्मचारी एके पाठक की विभागीय जांच होगी। इन दोनों के खिलाफ शिकायत थी कि उन्होंने अपने कार्यालय के अंतर्गत निर्मित एवं निर्माणाधीन योजनाओं की आटोमेटेड ड्राईंग, कलर प्रिंट, कम्प्यूटर टाईपिंग, फोटोकापी, बाईडिंग एवं अन्य कार्यों के संपादन में एक करोड़ रुपयों के फर्जी बिलों के द्वारा भुगतान किया गया। दोनों ने इसके लिये न ही सक्षम अधिकारी की स्वीकृति ली और न ही निविदा बुलाई तथा कोटेशन का अनुमोदन भी नहीं कराया। उक्त सामग्री कहां और किसे भेजी गई और किस कार्यालय ने इनकी मांग की थी, नहीं बताया गया। दोनों आरोपी कर्मियों से 15 दिन के अंदर जवाब देने के लिये कहा गया है तथा जवाब न देने पर एक पक्षीय कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई है।

- डॉ. नवीन जोशी


Madhya Pradesh, प्रतिवाद समाचार, प्रतिवाद, MP News, Madhya Pradesh News, MP Breaking, Hindi Samachar, prativad.com

Related News

Global News