13 अक्टूबर 2016, त्यौहारों के इस मौसम में चटपटे और मसालेदार व्यंजनों का लुत्फ लेने के इच्छुक शहरवासियों के लिए कोर्टयार्ड बाय मैरियट ने नवाबी दौर की चुनिंदा अवधी डिशेज को पेश करने की घोषणा की है। इसके लिए होटल के मोमो कैफे में शुक्रवार से आगामी 10 दिनों तक शाम 7 से रात 11 बजे तक दस्तरख्वान-ए-अवध आयोजित किया जाएगा। अवधी व्यंजनों की दुनिया का 10 वर्षों का अनुभव रखने वाले शेफ इरफान सैय्यद इस दौरान अपने हाथों से बनी एक से बढ़कर एक डिशेज का जादू बिखेरेंगे।
इस संबंध में आज आयोजित एक पत्रकार वार्ता में शेफ इरफान सैय्यद ने कहा कि भोपाल और लखनऊ की संस्कृति व खानपान नवाबी दौर से प्रभावित होने की वजह से काफी मिलते जुलते हैं। यही वजह है कि भोपाल में बिरयानी से लेकर कवाब तक तमाम अवधी डिशेज उतने ही शौक से खाई जाती हैं जितनी की लखनऊ में। उन्होंने बताया कि दस्तरख्वान-ए-अवध के जरिए वे अवध के खास स्वाद वाली वेज व नॉनवेज दोनों ही तरह की डिशेज व्यंजनप्रेमियों के लिए उपलब्ध कराएंगे।
शेफ इरफान ने बताया कि इस दौरान प्रतिदिन तीन वेज स्टार्टटर्स, दो नॉनवेज स्टार्टटर्स, वेज व नॉनवेज बिरयानी, तीन तरह की सब्जियां, पनीर की एक डिश और ढेर सारे डेजर्ट्स परोसे जाएंगे। वेज डिशेज में संतरे का शोरबा, भुने मकई का शोरबा, टमाटर धनिया शोरबा, हरे मोती के कवाब, छेना अंजीर के कवाब, दही के कवाब, नादरू के शामी कवाब, चटपटी तवा अरबी, निमोना, गोभी मुसल्लम, भिण्डी कालीमिर्च, पनीर लवंग लतिका, आलू कटिलियान, चुकंदर का भर्ता, पनीर कलियां, दिंगरी दुलमा, दाल शबनमी, दाल सुल्तानी, दाल खुदपुख्त, सब्ज दम पुलाव, कुबुली बिरयानी तथा आलू मेंथी की टेहरी आदि परोसे जाएंगे। वहीं नॉनवेजप्रेमियों के लिए लाल मिर्च मुर्ग टिक्का, गोश्त सीक कवाब, मछली तिल तिनका, कच्चे कीमे के कवाब, मुर्ग चांदी टिक्का, तवा बोटी, मुर्ग गुलबदन, कटे मसाले का गोश्त, मुर्ग रेजाला, बुरहानी गोश्त, मुर्ग बदामी कोरमा, लखनवी निहारी गोश्त, गोश्त अवधी बिरयानी, मुर्ग तोशी बिरयानी तथा गोश्त कीमा पुलाव खास रहेंगे।
कोर्टयार्ड बाय मैरियट में दस्तरख्वान-ए-अवध की दावत शुक्रवार सेे
Place:
भोपाल 👤By: वेब डेस्क Views: 17419
Related News
Latest News
- उज्जैन और ग्वालियर के लिए पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा जमीन पर
- भारत ने व्हाट्सएप पर 25 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया
- मंत्रि-परिषद के निर्णय: श्रीकृष्ण पाथेय न्यास गठन और 209 स्टाफ नर्सों की नियुक्ति को मंजूरी
- एचआईवी जीनोम की पहचान के लिए नई फ्लोरोमेट्रिक तकनीक विकसित
- भारत को वैश्विक वित्तीय केंद्र बनाने की दिशा में एक कदम है गिफ्ट सिटी - मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- मध्य प्रदेश बनेगा दुनिया के सबसे जहरीले सांपों का घर