
13 फरवरी 2024। 34वीं नेशनल जूनियर पुरुष और महिला सब जूनियर बालक और बालिका वर्ग चैंपियनशिप में क्याकिंग-केनोइंग अकादमी भोपाल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 स्वर्ण, 12 रजत और 08 कांस्य पदक सहित 34 पदक जीते। इस शानदार प्रदर्शन के साथ मध्यप्रदेश जूनियर वर्ग में राष्ट्रीय चैंपियन बना।
जूनियर वर्ग में मध्यप्रदेश बना राष्ट्रीय चैंपियन
क्याकिंग-केनोइंग अकादमी भोपाल के खिलाड़ियों ने जीते 34 पदक
14 स्वर्ण, 12 रजत और 08 कांस्य पदक जीते
खेल मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने विजेता खिलाड़ियों को दी बधाई
विजेता खिलाड़ियों का प्रदर्शन:
जूनियर वर्ग में अकादमी के खिलाड़ियों ने 13 स्वर्ण, 08 रजत और 03 कांस्य पदक जीते।
सब जूनियर वर्ग में अकादमी के खिलाड़ियों ने 06 स्वर्ण, 08 रजत और 02 कांस्य पदक जीते।
खिलाड़ियों ने 500 मीटर और 200 मीटर की स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन किया।
खेल मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने इस चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।
यह चैंपियनशिप 9 से 12 फरवरी तक भोपाल में आयोजित की गई थी। इस चैंपियनशिप में देशभर के विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था।
यह मध्यप्रदेश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। यह खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम है।