Place:
भोपाल 👤By: prativad Views: 2089
6 मार्च 2024। भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जोर-शोर से जुटी है। इसी सिलसिले में प्रदेशभर में चुनाव प्रचार के लिए बुधवार को पार्टी एलईडी प्रचार रथ प्रदेश के सभी 29 लोकसभा क्षेत्रों में भेजे जा रहे हैं ।
मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव, भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद आदि ने प्रदेश कार्यालय से आज सुबह प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र के लिए एलईडी प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में नया भारत वसुधैव कुटुम्बकम के भाव को लेकर विश्व के लिए भविष्य की आशा बनकर उभरा है। pic.twitter.com/VdhJi8naQ9
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) March 6, 2024
एलईडी रथ को हरी झंडी दिखाने के बाद सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि हमारे प्रतिपक्ष के लोग भी अब कहने लगे हैं अबकी बार 400 पार। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में ये सुझाव वैन जायेगी और जनता के सुझाव लाएगी।
सीएम ने कहा कि तमाम हथकंडों और षड्यंंत्रों के बाद भी मोदीजी ने अपना नेतृत्व पिछले 10 साल में साबित किया है।
करेंगे नुक्कड़ सभाएं
प्रदेश के सभी 29 लोकसभा क्षेत्रों में रवाना होने वाले भाजपा के इन एलईडी प्रचार रथों से छोटी-छोटी नुक्कड़ सभाओं का आयोजन कर लोगों से उनके सुझाव लिए जाएंगे।
LIVE : भाजपा प्रचार रथों को प्रदेश कार्यालय, भोपाल से विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में रवाना करते हुए https://t.co/23Hct9DaWV
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) March 6, 2024
इन सुझावों को संकल्प पत्र में भी शामिल किया जाएगा। वहीं बूथ स्तर पर भाजपा की डबल इंजन की सरकार की योजनाओं का प्रचार -प्रसार भी किया जाएगा।