×

पतंजलि फूड्स (रूचि सोया) के फेमस ब्रांड रूचि तेल के नाम और डिज़ाइन की कॉपी कर नकली ए रिच स्टार तेल बेचने वाली कंपनी पर बड़ी कार्यवाही

prativad news photo, top news photo, प्रतिवाद
Place: भोपाल                                                👤By: prativad                                                                Views: 1146

पतंजलि फूड्स (रूचि सोया) के फेमस ब्रांड रूचि तेल के नाम और डिज़ाइन की कॉपी कर नकली ए रिच स्टार तेल बेचने वाली कंपनी पर बड़ी कार्यवाही

29 मार्च 2024। पतंजलि फूड्स लिमिटेड के लीगल एडवाइज़र नवकार एसोसिएट्स के अधिवक्ता नम्रता जैन, विजय सोनी, कृष्णमणि तिवारी द्वारा नक़ल कर रही तेल की कंपनी आर ऐश इंडस्ट्रीज और नानकराम मोटूमल पर शुक्रवार को बड़ी कार्यवाही की गई।

कंपनी को लगातार शिकायत मिल रही थी की मंडीदीप की कंपनी के द्वारा मंडीदीप और भोपाल के आस पास के एरिया में ए रिच स्टार के नाम से तेल बेचा जा रहा है, जो की रूचि तेल की डिज़ाइन की तरह ही दिखता है। कंपनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड (रूचि सोया) के रजिस्टर्ड व्यापर चिन्ह और रजिस्टर्ड कॉपीराइट स्टाइल का उलंघन कर ए रिच स्टार के नाम से हूबहू मिलता जुलता तेल मार्केट में बेचा जा रहा है, जिससे मार्किट में ग्राहको के बिच भ्रम पैदा हो रहा है, जिसके बाद पतंजलि फूड्स लिमिटेड के द्वारा दिल्ली वाणिज्यीक न्यायायलय में नवकार एसोसिएट्स के अधिवक्ता नम्रता जैन, विजय सोनी, कृष्णमणि तिवारी द्वारा वाद दायर किया गया दिल्ली कोर्ट के द्वारा पतंजलि फूड्स के पक्ष में एक पक्षीय फैसला सुनाते हुए कोर्ट में डुप्लीकेट प्रोडक्ट को जब्त करने के लिए लोकल कमिश्नर को नियुक्त किआ, नियुक्त लोकल कमिश्नर सतीश कुमार और जगदीश चंद्र ने लोकल पुलिस के सहयोग से कंपनी और दुकान के परिसर भोपाल और मंडीदीप में पहुंच कर कार्यवाही कर ए रिच स्टार के प्रोडक्ट को जब्त किया, लोकल कमिश्नर की कार्यवाही में पाया गया की वहा पर पतंजलि फूड्स के रजिस्टर्ड व्यापर चिन्ह और रजिस्टर्ड कॉपीराइट का उलंघन कर ए रिच स्टार के नाम से तेल बेचा जा रहा है जिसे लोकल कमिश्नर के द्वारा सर्च एंड जब्त कर मॉल सील किया गया हैं।

Related News

Global News