
19 अक्तूबर, अखिल भारतीय भाषा साहित्य सम्मेलन की अलंकरण समिति ने राष्ट्रीय अलंकरण घोषित कर दिए है। सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश चतुर्वेदी ने बताया कि इस बार बड़ी संख्या में प्रविष्ठियां प्राप्त हुई थी, इनमे से 16 साहित्यकारों को पांच श्रेणी में राष्ट्रीय अलंकरण से शहडोल में आयोजित स्वर्ण जयंती महोत्सव में 13 नवम्बर को सम्मानित किया जायेगा। सहित्य श्री सम्मान मेघालय के विश्वजीत नंदी को प्रदान किया जायेगा। राष्ट्र भाषा गौरव सम्मान डॉ मूलाराम जोशी (म.प्र,), डॉ ताराचंद पाल बेकल ( उ,प्र.), डॉ यास्मीन सुल्ताना नकबी ( उ,प्र.), डॉ गंगा प्रसाद गुप्त बरसियाँ ( उ,प्र.), को, सरस्वती सम्मान डॉ संध्या भराड़े इंदौर (म.प्र,), भारत भाषा भूषण, डॉ हैरम्भ चतुर्वेदी , इलाहाबाद, को। संस्कृति भूषण सम्मान डॉ द्विजेन्द्र नाथ सैगल, भोपाल, पेरुगो रामकृष्णन, नेलोर (आ, प्र,), विमल कुमार शर्मा (म.प्र,), डॉ संजय सक्सेना (म.प्र,), डॉ पुढेंनदरू कुमार सिंह (म.प्र,), गोविन्द शर्मा (म.प्र,) आर बी एस एस श्रीनिवास (म.प्र,), नवीन चतुर्वेदी (म.प्र,) को प्रदान किया जायेगा। इसके अलावा राष्ट्रीय संवाद श्री सम्मान से कीर्ति चतुर्वेदी और समीर वर्मा को सम्मानित किया जायेगा।
सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश चतुर्वेदी ने बताया कि शहडोल में आयोजित समारोह में साहित्यकारों को सम्मानित किया जायेगा। आगंतुको के लिए उनके आग्रह पर आवास व्यवस्था भी की गयी है। इस सम्बन्ध में डॉ पुढेंनदरू कुमार सिंह से मोबाइल न, 9165050070 एवं 9329261518 पर संपर्क किया जा सकता है।