26 अक्टूबर-2016, अगले माह कोलकाता में होने वाली 7वीं वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस में भाग लेने हेतु रानी दुलैया आयुर्वेद कॉलेज, भोपाल का चयन हुआ है। मध्यप्रदेश के केवल चार महाविद्यालय चयनित हुए हैं। इस संबंध में आज कॉलेज परिसर में आयुर्वेद प्रश्नोत्तरी, रक्तमोक्षण क्रियाविधि तथा एक स्मारिका का विमोचन किया गया।
जैसा कि सर्वविदित है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने 28 अक्टूबर को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस (धन्वंतरी जयंती) घोषित किया है इस उपलक्ष्य में आज दिनॉक 26/10/2016 को रानी दुल्लैया स्मृति आयुर्वेद पी.जी. महाविद्यालय व चिकित्सालय, भोपाल में धूतपापेष्वर आयुर्वेद फार्मेसी मुंबई व नस्या म.प्र. के संयुक्त तत्वाधान में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम प्रातः 10ः30 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमति लता वानखेडे, अध्यक्ष म.प्र. राज्य महिला आयोग, विषिष्ट अतिथी शैलेष नाडकर्डी धूतपापेष्वर आयुर्वेद फार्मेसी, हेमन्त सिंह चौहान चेयरमेन, आर.डी. मेमोरियल गु्रप ऑफ इंस्टीट्यूट, भोपाल द्वारा दीप प्रज्वलन व धन्वंतरी पूजन से किया गया कार्यक्रम में कलकत्ता में आयोजित होने बाले 7वें वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस की स्मारिका का विमोचन किया गया। तदुपरांत 'रक्तमोक्षण' पर आयोजित वर्कषॉप में डॉ. राम अरोरा के द्वारा व्याख्यान व रक्तमोक्षण की क्रियाविधि का पेषेंट पर लाइव डेमोंस्ट्रेशन प्रस्तुत किया।
भोजनावकाश उपरांत धूतपापेष्वर आयुर्वेद फार्मेसी के तत्वाधान में "ज्योतिस्मति-2" आयुर्वेद प्रष्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के चुने गए 4 आयुर्वेद महाविद्यालय की टीमें शामिल हुई एवं प्रथम, द्वितीय पुरस्कार का भी वितरण किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. रवि प्रकाष सिंह प्राचार्य रानी दुल्लैया स्मृति आयुर्वेद पी.जी. महाविद्यालय एवं चिकित्सालय भोपाल एवं वैद्य गोपालदास मेहता अध्यक्ष विष्व आयुर्वेद परिषद व ट्रस्टी उद्धवदास मेहता न्यास, डॉ. अनुराग सिंह राजपूत व डॉ0 प्रषांत तिवारी नस्या (राष्ट्रीय आयुर्वेद छात्र एवं युवा संगठन) से उपस्थित रहे एवं बडी संख्या में आयुर्वेद छात्र छात्राएं व आयुर्वेद प्रेमीजन उपस्थित रहे।
रानी दुलैया आयुर्वेद कॉलेज का 7वीं वर्ल्ड आयुर्वेद कान्फ्रेंस के लिए चयन
Place:
Bhopal 👤By: Digital Desk Views: 19006
Related News
Latest News
- उज्जैन और ग्वालियर के लिए पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा जमीन पर
- भारत ने व्हाट्सएप पर 25 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया
- मंत्रि-परिषद के निर्णय: श्रीकृष्ण पाथेय न्यास गठन और 209 स्टाफ नर्सों की नियुक्ति को मंजूरी
- एचआईवी जीनोम की पहचान के लिए नई फ्लोरोमेट्रिक तकनीक विकसित
- भारत को वैश्विक वित्तीय केंद्र बनाने की दिशा में एक कदम है गिफ्ट सिटी - मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- मध्य प्रदेश बनेगा दुनिया के सबसे जहरीले सांपों का घर