कहते हैं कि कुवैत तोते चालाक और बेबाक होते हैं. कब...कहां...और क्या बोलना वे समझ नहीं पाते और जो भी मन में होता है झट से बोल देते हैं.
ये अलग बात है कि कई बार उनका ये बेबाकीपन इंसानों के लिए मुश्किलें खड़ी कर देता है. कुछ ऐसा ही वाकया कुवैत के एक व्यक्ति के साथ हुआ.
खबर दुबई से है. दरअसल, इस आदमी का अपनी नौकरानी के साथ अफेयर चल रहा था. इसके बारे में शख्स की पत्नी को कोई खबर नहीं थी, लेकिन तोते ने इसका भंडाफोड़ कर दिया.
अरब टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, जब पत्नी घर पर नहीं होती थी तो इस दौरान तोता नौकरानी और मालिक के बीच रोमांटिक बातें होती थी, उसे कान लगाकर सुनता था.
यह वाकया चलता रहा, लेकिन एक दिन पति के सामने मुश्किलें खड़ी हो गई, जब तोता वही सारी बातें उसकी पत्नी के सामने दोहराने लगा जो कुछ देर पहले व्यक्ति अपनी नौकरानी से रोमांस करते हुए कह रहा था.
यह सब सुनकर पत्नी आगबबूला हो गई और अपने पति के खिलाफ कुवैत के हवाल्ली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा दी.
उसने अपने पति पर धोखा देने का आरोप लगाया. महिला ने पुलिस को बताया कि उसे अपने पति पर पहले से ही शक था. लेकिन इस तोते ने इस शक के यकीन में तब्दील कर दिया. एक दिन जब वह ऑफिस से जल्दी घर आ गई, उनका पति नर्वस भी हो गया था.
लेकिन इस पुलिस ने तोते के बयान को सबूत मानने से इनकार कर दिया और शख्स जेल जाने से बच गया. कुवैत में पराई स्त्री से अवैध संबंध रखने पर कड़ी सजा का प्रावधान है.
तोते ने खोली पति की पोल नौकरानी हो रहा था रोमांस
Place:
कुवैत 👤By: Digital Desk Views: 24954
Related News
Latest News
- 100 करोड़ में भी सास नहीं बनूंगी: अमीषा पटेल
- 'टॉप गन' स्टार टॉम क्रूज़ असल ज़िंदगी में बने सैन्य हीरो
- गूगल ने पेश किया क्रांतिकारी क्वांटम कंप्यूटिंग चिप 'विलो', मिनटों में हल होंगी असंभव गणनाएं
- जनजातीय कला और संस्कृति का अनूठा संगम आदि महोत्सव 2024 का आयोजन 20 से 30 दिसंबर तक
- मध्यप्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र: विपक्ष और सत्ता पक्ष में तीखी बहस, कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
- भोपाल वन मेले में "जादुई अंगूठियां": नौकरी, संतान और सुख-शांति का दावा, पुलिस भी बनी ग्राहक!