25 नवंबर 2024। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 116वें संस्करण में मध्यप्रदेश की दो उल्लेखनीय पहलों की प्रशंसा की। एक ओर भोपाल के महेश द्वारा बुजुर्गों को डिजिटल पेमेंट सिखाने की पहल को सराहा गया, वहीं इंदौर के 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान को पर्यावरण संरक्षण की मिसाल बताया गया।
महेश: डिजिटल क्रांति के एक युवा योद्धा
भोपाल के महेश ने अपने क्षेत्र के बुजुर्गों को मोबाइल के माध्यम से पेमेंट करना सिखाकर डिजिटल क्रांति में उनका भागीदार बनाया। प्रधानमंत्री ने इस प्रयास की तारीफ करते हुए कहा कि बुजुर्गों के पास स्मार्टफोन तो होते हैं, लेकिन उनके सही उपयोग की जानकारी का अभाव रहता है। महेश जैसे युवा यह गैप भरने का काम कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने युवाओं से अपील की कि वे समाज में डिजिटल जागरूकता फैलाने के साथ 'डिजिटल अरेस्ट' जैसे झूठे दावों के खिलाफ भी लोगों को जागरूक करें। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है और यह लोगों को भ्रमित करने का षड्यंत्र है।
इंदौर का 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान
प्रधानमंत्री ने इंदौर के 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान की सराहना करते हुए बताया कि इस पहल के अंतर्गत 24 घंटे में 12 लाख से अधिक पेड़ लगाए गए। इंदौर के रेवती हिल्स क्षेत्र, जो पहले बंजर था, अब ग्रीन जोन में बदलने की ओर अग्रसर है। प्रधानमंत्री ने इसे जनसहभागिता और पर्यावरण संरक्षण का आदर्श उदाहरण बताया।
विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग और युवाओं का आह्वान
प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं से एनसीसी से जुड़ने और व्यक्तित्व विकास पर जोर देने की अपील की। उन्होंने 11-12 जनवरी को दिल्ली में आयोजित होने वाले 'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग' का उल्लेख किया, जिसमें देशभर के लगभग 2000 युवा भाग लेंगे।
स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण पर जोर
प्रधानमंत्री ने गौरेया पक्षी की वापसी के प्रयासों को सराहा और इसे जैव विविधता बनाए रखने में महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने सरकारी दफ्तरों में पुरानी फाइलों और अनुपयोगी वस्तुओं को हटाने के विशेष स्वच्छता अभियान का उल्लेख करते हुए कचरे को पुनर्चक्रण कर उपयोगी बनाने की अपील की।
पुस्तकालयों और ओरल हिस्ट्री प्रोजेक्ट पर चर्चा
प्रधानमंत्री ने युवाओं को पढ़ाई के लिए प्रेरित करते हुए पुस्तकालयों की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने 'ओरल हिस्ट्री प्रोजेक्ट' के महत्व को समझाते हुए युवाओं से इतिहास को सहेजने की दिशा में काम करने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ में मध्यप्रदेश की उपलब्धियों की सराहना को गर्व का विषय बताया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम प्रदेशवासियों को पर्यावरण संरक्षण और समाज सेवा के लिए नई प्रेरणा देता है।
प्रधानमंत्री की ये बातें सामूहिक प्रयासों और सामाजिक संवेदनशीलता को बढ़ावा देने का संदेश देती हैं, जो देश के विकास और हरित भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है।
प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ में भोपाल के महेश और इंदौर के प्रयासों की सराहना
Place:
Bhopal 👤By: prativad Views: 106
Related News
Latest News
- ब्लूस्काई क्यों बन रहा सोशल मीडिया का नया पसंदीदा प्लेटफ़ॉर्म?
- प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ में भोपाल के महेश और इंदौर के प्रयासों की सराहना
- सोशल मीडिया से बने "डिजिटल डॉन", लॉरेंस बिश्नोई की छवि को सोशल मीडिया ने कैसे बढ़ावा दिया
- अमेरिका के इतिहास में सबसे खराब दूरसंचार हैक का खुलासा: सीनेटर
- झारखंड और विजयपुर चुनाव परिणामों ने मप्र की राजनीति को दिया नया मोड़
- अब मीडिया के मैदान में मस्क: क्या MSNBC होगा अगला बड़ा अधिग्रहण, X पर पूछा- "इसकी कीमत क्या है?