25 नवंबर 2024। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 6 दिन की विदेश यात्रा पर यूनाइटेड किंगडम और जर्मनी पहुंचे हैं। अपनी यात्रा के पहले चरण में रविवार को लंदन पहुंचने पर भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी और प्रवासी भारतीयों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
मुख्यमंत्री ने निवेश आकर्षित करने के लिए पहले रीजनल इन्वेस्टर्स समिट और रोड शो आयोजित किए थे। अब वे ब्रिटेन और जर्मनी में निवेशकों से सीधा संवाद करेंगे। इस यात्रा का मकसद मध्य प्रदेश को औद्योगिक विकास की नई ऊंचाई पर ले जाना है।
ब्रिटिश संसद का भ्रमण और निवेश पर चर्चा
आज डॉ. मोहन यादव ब्रिटिश संसद का भ्रमण करेंगे, जहां उनकी मुलाकात सांसद बैरोनेस वर्मा से होगी। इसके बाद वे प्रवासी भारतीयों और "फ्रेंड्स ऑफ एमपी" के साथ मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा, मुख्यमंत्री वेस्टमिंस्टर के पार्लियामेंट्री स्क्वायर में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
मध्य प्रदेश सरकार का भोज आयोजन
लंदन प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री सेंट जेम्स कोर्ट में मध्य प्रदेश सरकार की ओर से आयोजित भोज की मेजबानी करेंगे। इसमें ब्रिटिश सांसदों और प्रतिनिधियों, जैसे बैरोनेस वर्मा, लार्ड कुलवीर सिंह, बाब ब्लैकमैन, और वीरेंद्र शर्मा सहित कई गणमान्य अतिथि शामिल होंगे।
निवेश के लिए विशेष
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) November 24, 2024
अपना मध्यप्रदेश#यूके और #जर्मनी में इंटरैक्टिव सेशन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव निवेशकों से करेंगे वन-टू-वन चर्चा एवं राउंड टेबल मीटिंग
🗓️ 26, 27 नवंबर 2024
📍 सेन्ट जेम्स कोर्ट, ताज होटल, लंदन
🗓️ 28, 29 नवंबर 2024
📍 म्यूनिख और स्टटगार्ट, जर्मनी… pic.twitter.com/9WTHreoInV
किंग्स क्रास साइट का दौरा और व्यावसायिक चर्चा
डॉ. मोहन यादव किंग्स क्रास साइट का दौरा करेंगे, जहां फिक्की के डॉ. परम शाह, किंग्स क्रास प्रबंधन के सीईओ टाम गुडाल, और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान मध्य प्रदेश में औद्योगिक निवेश की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
प्रवासी भारतीयों के साथ संवाद
अपने दिन का समापन मुख्यमंत्री बेडफोर्ड-वे स्थित यायल नेशनल होटल में प्रवासी भारतीयों और "फ्रेंड्स ऑफ एमपी" के साथ निवेश संबंधी चर्चा करके करेंगे। इस यात्रा से प्रदेश में विदेशी निवेश को बढ़ावा मिलने और उद्योगों को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का लंदन में आत्मीय स्वागत...
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) November 25, 2024
ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त श्री विक्रम दोराईस्वामी और प्रवासी भारतीयों ने मुख्यमंत्री जी का गर्मजोशी से अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव की यह यात्रा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 के लिए निवेशकों को… pic.twitter.com/lhXtTqrYAP