26 नवंबर 2024। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को लंदन में आयोजित एक रोड शो में उद्योगपतियों को फरवरी 2025 में भोपाल में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेने और प्रदेश में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बताया कि मध्यप्रदेश देश के सबसे बड़े लैंड बैंकों में से एक है और कृषि विकास, माइनिंग, व आईटी-सेक्टर में अग्रणी राज्य के रूप में उभर रहा है।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से देश में औद्योगिक निवेश और विकास के लिए अनुकूल वातावरण बना है। डॉ. यादव ने यूके के भारतवंशी उद्योगपतियों को विशेष रूप से मध्यप्रदेश में निवेश करने के लिए प्रेरित करते हुए बताया कि प्रदेश की नीतियां स्पष्ट और निवेशकों के लिए सुविधाजनक हैं।
निवेश की अनंत संभावनाएं और नई परियोजनाएं
डॉ. यादव ने बताया कि यूके के एक भारतवंशी रियल एस्टेट कारोबारी ने मध्यप्रदेश में 25,000 करोड़ रुपये का निवेश कर सेमीकंडक्टर चिप उद्योग शुरू करने की इच्छा जाहिर की है। वहीं, विश्व प्रसिद्ध उद्योगपति लक्ष्मी मित्तल ने भी राज्य में निवेश के अवसरों की प्रशंसा की है।
आधारभूत सुविधाओं में अग्रणी मध्यप्रदेश
प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश संवर्द्धन राघवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश की विशाल भूमि, प्राकृतिक संसाधन, और बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भरता इसे निवेश के लिए आदर्श बनाते हैं। प्रदेश में 31 गीगावाट विद्युत उत्पादन के साथ किफायती दरों पर बिजली उपलब्ध है। इसके अलावा, आईटी/आईटीएस, ईएसडीएम और स्टार्टअप्स के लिए अनुकूल नीतियां निवेशकों को आकर्षित कर रही हैं।
देश के प्रमुख उद्योगपतियों ने भी मध्यप्रदेश में निवेश के लिए रुचि दिखाई है।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) November 26, 2024
हम अपने प्रदेश की सभी व्यवस्थाओं की स्टडी कर यहां आए हैं।रेडीमेड गारमेंट्स और माइनिंग समेत अन्य क्षेत्रों में मध्यप्रदेश में अनेक संभावनाएं हैं।
आपका, हमारे प्रदेश में स्वागत है, अभिनंदन है : CM… pic.twitter.com/Ry4vE7DRtp
यूके रोड शो में विशेष घोषणाएं
अपर मुख्य सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी श्री संजय दुबे ने बताया कि राज्य में एवीजीसी (एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स) नीति तैयार की जा रही है, जिससे 1200 से अधिक आईटी स्टार्टअप्स को बल मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि मध्यप्रदेश में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और ईज ऑफ लिविंग के बेहतरीन स्तर इसे देश के शीर्ष 5 राज्यों में शामिल करते हैं।
औद्योगिक सफलता की कहानी
यूके की कंपनी क्लीनि सप्लाइज लिमिटेड के सीएफओ सामिक बसु ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में उद्योग स्थापित करना बेहद आसान और सहयोगपूर्ण रहा। उज्जैन-देवास रोड पर विक्रम उद्योगपुरी में उनकी कंपनी की फैक्ट्री 8 सप्ताह के भीतर पूरी प्रक्रिया के साथ कार्यरत हो गई।
मध्यप्रदेश: निवेशकों का नया पसंदीदा केंद्र
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रोड शो के दौरान कहा कि निवेशकों के साथ जुड़ाव से न केवल प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे बल्कि वैश्विक स्तर पर राज्य की पहचान मजबूत होगी। मध्यप्रदेश अपने भूगोल, संसाधनों और सरकार की समर्थक नीतियों के चलते निवेश के क्षेत्र में एक नया अध्याय लिखने को तैयार है।