केन-बेतवा लिंक परियोजना: यूपी और एमपी के 60 लाख लोगों को मिला तोहफा
25 दिसंबर 2024। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास किया, जिससे बुंदेलखंड और आसपास के क्षेत्रों की जल समस्या हमेशा के लिए समाप्त होने की उम्मीद है। इस परियोजना से यूपी और एमपी के 60 लाख लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।
अटल जी के सपनों को साकार कर रहे पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में जल संरक्षण के लिए कई योजनाएं बनीं, लेकिन 2004 के बाद कांग्रेस ने उन्हें ठंडे बस्ते में डाल दिया। उन्होंने बाबा साहब अंबेडकर के जल संरक्षण प्रयासों को भी याद किया और कहा कि कांग्रेस ने उनके योगदान को कभी उचित सम्मान नहीं दिया।
बुंदेली में जनता का अभिवादन
पीएम मोदी ने बुंदेली भाषा में जनता का अभिवादन किया और कांग्रेस पर केवल घोषणाएं और फोटो खिंचाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मेहनत से सपनों को साकार किया है और मध्यप्रदेश में सुशासन की मिसाल कायम की है।
केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना से बुंदेलखंड की तस्वीर बदलने वाली है। आज मध्य प्रदेश के खजुराहो में कई विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम का हिस्सा बनकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। https://t.co/X2GrcCBKKF
— Narendra Modi (@narendramodi) December 25, 2024
अटल जी की स्मृति में सिक्के और डाक टिकट जारी
अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर पीएम मोदी ने उनकी स्मृति में स्मारक सिक्के और डाक टिकट का विमोचन किया।
जल कलश से नदियों का संगम
पीएम मोदी ने केन और बेतवा नदियों के जल को मिलाकर परियोजना का भूमिपूजन किया।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा खजुराहो में 'केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना' का शिलान्यास, ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सौर परियोजना का लोकार्पण एवं 1153 नवीन अटल ग्राम सेवा सदन का भूमिपूजन#केन_बेतवा_लिंक_परियोजना#AtalJanmShatabdi https://t.co/lZbG8ddIQ2
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 25, 2024
बुंदेलखंड के लिए ऐतिहासिक दिन
सीएम मोहन यादव ने पीएम मोदी को "आधुनिक भागीरथ" कहते हुए कहा कि यह परियोजना बुंदेलखंड की पानी की समस्या को हमेशा के लिए खत्म कर देगी। वहीं, सांसद वीडी शर्मा ने इसे अटल जी के सपनों को साकार करने वाला कदम बताया और कहा कि अब बुंदेलखंड हराभरा और समृद्धशाली बनेगा।