20 जनवरी 2025। सोशल एक्टिविस्ट और विश्व शांति के प्रबल समर्थक डॉ. महेश यादव (अमन गांधी) ने 20 जनवरी को समता चौक, न्यू मार्केट, भोपाल में एक अनोखी पहल करते हुए अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का चित्र अपने खून से बनाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही उन्होंने तिब्बत को चीन के कब्जे से आजाद कराने और चीन को आतंकवादी देश घोषित करने की अपील की।
डॉ. यादव ने इस अवसर पर कहा, "अमेरिका और भारत दोनों लोकतांत्रिक देश हैं, जिनकी मित्रता किसी अनुबंध की मोहताज नहीं है। आज समय की मांग है कि दोनों देश मिलकर दुनिया में शांति स्थापित करें और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाएं।"
चीन को आतंकवादी देश घोषित करने की मांग
डॉ. यादव ने अपने संदेश में चीन की नीतियों और तिब्बत पर उसके अत्याचारों की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि चीन की आक्रामक नीतियां न केवल तिब्बत बल्कि पूरी दुनिया की शांति के लिए खतरा हैं। उन्होंने अमेरिका से अपील की कि वह चीन को आतंकवादी देश घोषित करे और तिब्बत को आजादी दिलाने के लिए वैश्विक प्रयासों का नेतृत्व करे।
विश्व शांति के लिए अनूठा योगदान
डॉ. महेश यादव पहले भी अपने खून से चित्र बनाकर विश्व शांति और मानवता का संदेश देते रहे हैं। उन्होंने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपतियों और विश्व की कई महान हस्तियों के चित्र बनाए हैं। उनके प्रयासों की सराहना स्वयं पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने की थी। बिल क्लिंटन ने डॉ. यादव को एक हस्ताक्षरयुक्त पत्र भेजकर उनके कार्यों की प्रशंसा की थी।
डॉ. यादव का उद्देश्य
डॉ. यादव ने कहा, "मेरा उद्देश्य विश्व शांति और मानवता की सेवा है। खून से चित्र बनाना इस बात का प्रतीक है कि शांति और मानवता के लिए हम अपना सर्वस्व समर्पित करने को तैयार हैं।"
डॉ. यादव की यह पहल न केवल भोपाल बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बनी हुई है। उनकी अपील ने तिब्बत की आजादी और चीन की नीतियों पर एक नई बहस को जन्म देगा।
डॉ. महेश यादव ने ख़ून से बनाया ट्रम्प का चित्र, तिब्बत की आज़ादी और चीन को आतंकवादी देश घोषित करने की अपील
Place:
भोपाल 👤By: prativad Views: 184
Related News
Latest News
- डोनाल्ड जे. ट्रम्प ने संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली कहा, 'इस क्षण से अमेरिका का पतन समाप्त हो गया है'
- डॉ. महेश यादव ने ख़ून से बनाया ट्रम्प का चित्र, तिब्बत की आज़ादी और चीन को आतंकवादी देश घोषित करने की अपील
- ओपनएआई ने मानव जीवनकाल बढ़ाने के लिए पेश किया GPT-4b माइक्रो, स्टेम सेल अनुसंधान में नई क्रांति
- बेजोड़ सुरक्षा: स्कोडा काइलैक को भारत एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली
- तीन नए आपराधिक कानून वर्तमान समय की आवश्यकता और चुनौतियों के अनुरूप : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- प्रधानमंत्री मोदी ने "मन की बात" में रातापानी टाइगर रिजर्व और ग्वालियर के स्टार्टअप सेंटर का किया उल्लेख