अनन्या बिड़ला ने जाह्नवी कपूर को तोहफे में दी 5 करोड़ की पर्पल लैम्बॉर्गिनी!

News from Bhopal, Madhya Pradesh News, Heritage, Culture, Farmers, Community News, Awareness, Charity, Climate change, Welfare, NGO, Startup, Economy, Finance, Business summit, Investments, News photo, Breaking news, Exclusive image, Latest update, Coverage, Event highlight, Politics, Election, Politician, Campaign, Government, prativad news photo, top news photo, प्रतिवाद, समाचार, हिन्दी समाचार, फोटो समाचार, फोटो
Place: मुंबई                                                👤By: prativad                                                                Views: 96

12 अप्रैल 2025। शुक्रवार, 11 अप्रैल को अभिनेत्री जाह्नवी कपूर के मुंबई स्थित निवास पर एक शानदार पर्पल लैम्बॉर्गिनी कार देखी गई, जो किसी तोहफे की तरह खूबसूरती से सजी हुई थी। यह लग्ज़री कार किसी और ने नहीं, बल्कि उनकी करीबी दोस्त और मशहूर बिजनेसवुमन व म्यूज़िशियन अनन्या बिड़ला ने गिफ्ट की है।

कार पर लगा टैग साफ दर्शाता था – "With love etc, Ananya Birla." यानी यह खास तोहफा अनन्या की ओर से था। अनुमान है कि इस कार की कीमत लगभग 4 से 5 करोड़ रुपये के बीच है। जाह्नवी के घर के बाहर इस सुपरकार की एंट्री ने राहगीरों और फैंस का ध्यान खींचा।

🚘 दोस्ती और ब्रांड की साझेदारी का तोहफा
बताया जा रहा है कि अनन्या और जाह्नवी लंबे समय से दोस्त हैं। अनन्या, जो आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला और नीरजा बिड़ला की बेटी हैं, न केवल एक सफल उद्यमी हैं बल्कि म्यूजिक इंडस्ट्री में भी पहचान बना चुकी हैं। उन्होंने 2016 में अपना पहला सिंगल "Livin’ the Life" रिलीज़ किया था।

सूत्रों की मानें तो अनन्या जल्द ही अपना मेकअप ब्रांड लॉन्च करने वाली हैं, जिसके प्रमोशन के लिए जाह्नवी कपूर ब्रांड एम्बेसडर होंगी। यह लग्ज़री कार जाह्नवी को इस ब्रांड से जुड़ने के लिए धन्यवाद स्वरूप भेंट की गई है।

🚘 जाह्नवी कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें...
अभिनेत्री को हाल ही में तेलुगु फिल्म "देवारा: पार्ट 1" में देखा गया था, जिसमें उनके साथ जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान भी थे। वर्तमान में वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ "परम सुंदरी" और वरुण धवन, सान्या मल्होत्रा व अन्य कलाकारों के साथ "सनी संसकारी की तुलसी कुमारी" में काम कर रही हैं।

इसके अलावा जाह्नवी की आगामी फिल्म "होमबाउंड" इस साल के कान्स फिल्म फेस्टिवल में "Un Certain Regard" सेक्शन में प्रीमियर के लिए चयनित हुई है। इस फिल्म में उनके साथ ईशान खट्टर और विशाल जेठवा नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन नीरज घेवन ने किया है और इसे करण जौहर, अदालत पूनावाला, अपूर्व मेहता व सोमेन मिश्रा ने प्रोड्यूस किया है।

कान्स का 78वां संस्करण 13 मई से 24 मई 2025 तक आयोजित होगा।

Related News

Global News