ग्राउंड ज़ीरो: बीएसएफ की असली बहादुरी पर आधारित इमरान हाशमी की फिल्म, डायरेक्टर तेजस देवस्कर ने साझा किए पर्दे के पीछे के किस्से

News from Bhopal, Madhya Pradesh News, Heritage, Culture, Farmers, Community News, Awareness, Charity, Climate change, Welfare, NGO, Startup, Economy, Finance, Business summit, Investments, News photo, Breaking news, Exclusive image, Latest update, Coverage, Event highlight, Politics, Election, Politician, Campaign, Government, prativad news photo, top news photo, प्रतिवाद, समाचार, हिन्दी समाचार, फोटो समाचार, फोटो
Place: मुंबई                                                👤By: prativad                                                                Views: 509

✍🏻️ प्रतिवाद डेस्क |

10 अप्रैल 2025। इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड ज़ीरो’ का ट्रेलर इस हफ्ते रिलीज़ हुआ और इसके साथ ही दर्शकों को एक दमदार, भावनात्मक और सच्ची घटनाओं पर आधारित कहानी की झलक मिली। फिल्म में इमरान हाशमी ने बीएसएफ कमांडेंट नरेंद्रनाथ धर दुबे की भूमिका निभाई है, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा है। फिल्म की प्रामाणिकता और सैन्य जीवन की सटीक प्रस्तुति ने इसकी चर्चा को और भी बढ़ा दिया है।

निर्देशक तेजस देवस्कर ने फिल्म की असलियत को लेकर कई दिलचस्प बातें साझा कीं। उन्होंने बताया कि कैसे बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) की मदद से फिल्म को यथासंभव सटीक और संवेदनशील बनाया गया।

“जब भी हम सेना पर फिल्म बनाते हैं, हमारा पहला उद्देश्य होता है कि जो भी दिखाएं, वह तथ्यों और प्रक्रिया के हिसाब से सही हो। इस बार बीएसएफ ने हमारी मदद की,” तेजस ने बताया।

कमांडेंट दुबे खुद थे स्क्रिप्ट की हर पंक्ति में शामिल
फिल्म सिर्फ एक काल्पनिक कहानी नहीं है, बल्कि यह कमांडेंट नरेंद्रनाथ धर दुबे के जीवन से प्रेरित है। निर्देशक के अनुसार, दुबे न सिर्फ स्क्रिप्टिंग के समय जुड़े रहे, बल्कि उनके सहयोगी बीनू भी लगातार टीम के संपर्क में थे।

“हम जब भी किसी बात को लेकर संशय में होते, तो दुबे सर से पूछते और वे हमें हर छोटी-बड़ी बात बड़े सम्मान के साथ समझाते,” तेजस ने कहा। “उनकी मौजूदगी से हमें एक तरह का भरोसा मिला कि हम सही दिशा में जा रहे हैं।”

कश्मीर की असली बीएसएफ लोकेशन पर शूटिंग, हर कदम पर सहयोग
फिल्म की शूटिंग श्रीनगर और अन्य बीएसएफ बेसों पर की गई। इस दौरान, बीएसएफ की टीम ने न केवल शूटिंग को आसान बनाया बल्कि एक लायजन ऑफिसर (संपर्क अधिकारी) भी नियुक्त किया, जो हर वक्त टीम के साथ मौजूद रहे।

“उन्होंने हमें बताया कि कैसे सैनिक चलते हैं, कैसे अभिवादन करते हैं, क्या रैंक सिस्टम होता है – ये सारी बारीकियाँ हमने सीखी और उन्हीं के अनुसार स्क्रीन पर उतारीं,” तेजस ने कहा।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बीएसएफ के गौरव को बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता थी।

“हमने इस बात का पूरा ध्यान रखा कि बीएसएफ की गरिमा और गौरव को कभी ठेस न पहुंचे। हर डायलॉग, हर यूनिफॉर्म, हर भाव – सब कुछ सावधानी से चुना गया,” उन्होंने जोड़ा।

फिल्म ‘ग्राउंड ज़ीरो’ – कब और किसके द्वारा
यह फिल्म एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत की गई है, जिसके निर्माता हैं रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर।
तेजस देवस्कर द्वारा निर्देशित इस फिल्म के सह-निर्माता हैं कासिम जगमगिया, विशाल रामचंदानी, संदीप सिधवानी, अर्हन बगाटी, और तालिस्मन फिल्म्स के साथ अभिषेक कुमार और निशिकांत रॉय।

फिल्म 25 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Related News

Global News