
हमारी नीतियां 'सबका विकास' सुनिश्चित करेंगी, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने निवेशकों को लुभाया
25 फरवरी 2025। भोपाल में दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 के समापन समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस मेगा इवेंट के आयोजन के लिए सीएम मोहन यादव और मध्य प्रदेश की प्रशासनिक टीमों की सराहना की।
"यह एक बड़ी उपलब्धि है कि राज्य को 30.77 लाख करोड़ रुपये मिले। राज्य सरकार इन एमओयू को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।"
राज्य की सकारात्मक बातों को सूचीबद्ध करते हुए मंत्री ने कहा कि "मध्य प्रदेश को रणनीतिक स्थान प्राप्त है। यहां खदानें, जंगल, जमीन, शिक्षित युवा और कुशल कार्यबल हैं, जो इसे एक आदर्श निवेश गंतव्य बनाते हैं।
मध्य प्रदेश में मैंगनीज, तांबा और एल्युमीनियम के प्रचुर भंडार हैं। यह भारत के कपास हब के रूप में उभरा है। मुझे पूरा विश्वास है कि यह राज्य देश में शीर्ष उपलब्धि हासिल करने वाले राज्यों में शामिल होगा।"
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी के मुख्य आतिथ्य में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय, भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 का समापन समारोह #GISMP2025 #BhopalGIS https://t.co/MVM9xi7uE8
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 25, 2025
समापन समारोह को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया।
"कृषि और कपड़ा क्षेत्र में हमारे पास व्यापक अवसर हैं। हम इसे जारी रखेंगे। दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान लगभग 35000 निवेशक और अतिथि शामिल हुए।
"हमने दो दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन और कुछ क्षेत्रीय औद्योगिक सम्मेलनों के दौरान 30.77 लाख करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। इनमें से 22 लाख करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए," सीएम यादव ने कहा।
अडानी, आरआईएल, एनटीपीसी ग्रीन जैसी बड़ी कंपनियों ने राज्य में निवेश के प्रस्ताव दिए।
अपार संभावनाएं - अपार निवेश
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 25, 2025
विकास को तैयार मध्यप्रदेश!
यह हमारा सौभाग्य है कि आज निवेश से विकास के महामंच Global Investors Summit-2025 के समापन समारोह में माननीय गृहमंत्री श्री @AmitShah जी की उपस्थिति और प्रेरणादायी उद्बोधन से मध्यप्रदेश के विकास के हम सबके अथक प्रयासों को नया… pic.twitter.com/SLyxZunYV1